लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को लोहरदगा जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई. इसमें संगठन की मजबूती, साल 2024 के लोकसभा चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं से आम लोगों को रूबरू कराने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत भी मौजूद रहे. सांसद सुदर्शन भगत ने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में उदासीनता को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
सरकार पर योजनाओं को लेकर उदासीनता का लगाया आरोपः सांसद सुदर्शन भगत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में उदासीनता को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद योजना कार्य को गति नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास नहीं हो पा रहा.
सांसद ने कहा कि वह चाहेंगे कि राज्य सरकार इन योजनाओं को लेकर ध्यान दे. बरसात प्रारंभ होने से पहले योजनाएं शुरू हो जाए. जिससे आम लोगों को राहत मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी के विकास और समस्याओं के निराकरण को लेकर बेहतर ढंग से काम किया गया है. यही कारण है कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के काम को देखकर विपक्षी दल घबराए हुए हैं. जो काम भाजपा ने कर दिखाया है, वह काम विपक्ष ने कभी सोचा भी नहीं था. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा की गई. साथ ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई. चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिए गए.