लोहरदगा: जिले में एक चोर को मोटरसाइकिल चुराने के महज आधे घंटे के अंदर ही पकड़ा गया. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मोटरसाइकिल चोर को खदेड़ कर धर दबोचा. पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से ऐसा संभव हुआ है. चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ईट भट्ठा परिसर से चुराई थी मोटरसाइकिल
मामला जिले के कुडू थाना क्षेत्र के होटवार गांव का है. जहां मोती ब्रिक्स परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर मोटरसाइकिल सहित चोर को पकड़ लिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों की सहायता से पीछा कर धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: व्यवसायी संघ ने चलाया कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान, प्रशासन से की सहयोग की अपील
मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया चोर
बता दें कि मोती ब्रिक्स होटवार के ऑफिस परिसर में खड़े संजय उरांव के ग्लेमर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 08जी-8247 को एक चोर लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. किसी अनजान व्यक्ति की आवाज सुन कर ऑफिस परिसर में सोए संजय उरांव ने अपने मालिक व्यवसायी उदय कुमार गुप्ता को जानकारी दी. इसके बाद इसकी सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, एएसआई संजय कुमार और बड़की चांपी पिकेट प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से पीछा कर चोरी की मोटरसाइकिल व चोर को होटवार और जरिओ गांव के बीच सड़क में रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत के कोलपारा गांव निवासी बलराम लोहरा के पुत्र गोपाल लोहरा के रूप में हुई है.