लोहरदगा: स्वास्थ्य विभाग के लेखा प्रबंधक महिला सहकर्मी के साथ अश्लील हरकत करता था. जब महिला सहकर्मी को बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने इसका विरोध किया. हद तो तब हो गई जब शिकायत करने पर आरोपी ने महिला का सरेआम हाथ पकड़ लिया और उसे धमकी दे डाली. जिसके बाद महिलाकर्मी ने सदर थाने में लेखा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी.
सहकर्मी से छेड़खानी
वहीं, सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुजीत कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जिला लेखा प्रबंधक सुजीत कुमार चौधरी उसके साथ हमेशा अश्लील हरकत करते रहता था. वह बराबर इस बात का विरोध करती थी, बावजूद इसके जिला लेखा प्रबंधक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. इस बात की शिकायत उसने कार्यालय में भी कई बार की. साथ ही एचआर सेल को भी जानकारी दी थी. बावजूद इसके लेखा प्रबंधक उसके साथ गलत हरकत कर रहा था.
ये भी पढ़ें- 14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, डायन के नाम पर 7 लोगों की हत्या में था शामिल
आरोपी गिरफ्तार
सुजीत ने पीड़िता को तंग करने के उद्देश्य से उसके निजी मोबाइल नंबर को भी सार्वजनिक कर दिया था. जिससे उसके निजी जीवन में काफी परेशानी हो रही थी. इस बात की शिकायत जब उसने कार्यालय में की तो आरोपी ने सबके सामने हाथ पकड़ कर उसे धमकी भी दे डाली. इसके बाद पीड़िता ने तत्काल मामले को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया. सदर थाना पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर कांड दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.