लोहरदगा: शहर के नावाड़ीपाड़ा में पिता की फटकार से आहत नाबालिग बेटे ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद घर में हाहाकार मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में प्रेम, विवाह, डिप्रेशन और सुसाइड, जानें क्या है मामला
शहरी क्षेत्र के नावाड़ीपाड़ा के रहने वाले सरोज उरांव ने अपने बेटे शिवम उरांव को किसी बात को लेकर फटकार लगाई. शिवम इसी बात से नाराज होकर कमरे में चला गया और अंदर से गेट बंद कर लिया. दो-तीन घंटे बाद कमरे से शिवम नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज देना शुरू किया. इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद गेट तोड़कर कमरे में गए तो शिवम का शव पड़ा मिला.
आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल
बताया जा रहा है कि शिवम उरांव, सरोज उरांव का इकलौता पुत्र था. शव को बेड पर पड़ा देख परिजन अनन-फानन में लोहरदगा सदर अस्पताल उसे इलाज के लिए गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस घर लौटे. लेकिन सदर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
लगातार हो रही है आत्महत्या की घटनाएं
जिले में आत्महत्या की लगातार हो रही घटनाएं चिंता का विषय बना हुआ है. आए दिन आत्महत्या का कोई ना कोई मामला सामने आ रहा है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई में लगी है.