लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा पीपर टोली में एक अधेड़ ने शराब के नशे में खौफनाक कदम उठा लिया. सूचना मिलते ही सेन्हा थाना पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. वहीं घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में पुलिस ने घर वालों का बयान दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले के जांच और आगे के कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-गले रस्सी लगाकर दे रहा था सुसाइड की धमकी और फिर...
शराब के नशे में उठा लिया आत्मघाती कदमः जानकारी के अनुसार झालजमीरा पीपर टोली निवासी बुद्धू उरांव के पुत्र मंगरा उरांव (45) हाल के दिनों में मानसिक तनाव में रहता था. वह अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था. कोई कुछ पूछता तो वह कुछ बता नहीं पाता था. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मंगरा को हुआ क्या है. इसी बीच मंगरा उरांव ने अपने घर के कमरे में खुदकुशी कर ली.
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटीः जब घर के लोग मंगरा को खाना खाने के लिए जगाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बड़ी मुश्किल से दरवाजा खोल कर देखा गया तो मंगरा ने खुदकुशी कर ली थी. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हुआ है. मामले की तत्काल सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार के निर्देश पर सेन्हा थाना के एएसआई वीरेंद्र बाखला मौके पर पहुंचे. इसके अलावा गांव के अन्य लोग भी पहुंच चुके थे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर मंगरा ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
15 दिनों के भीतर पांच लोगों ने की खुदकुशीः बताते चलें कि लोहरदगा में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. विगत 15 दिनों के भीतर पांच लोगों ने मौत को गले लगा लिया है. वहीं खुदकुशी के बढ़ते मामले सामाजिक चिंता का कारण बन गया है. आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर युवा और अधेड़ उम्र के लोग ही नजर आ रहे हैं.