लोहरदगा: जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से आम की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. किसान इस बात को लेकर निराश हैं कि गर्मी में उनकी आय का एक जरिया इस बार खत्म हो गया. प्रकृति ने उनके साथ नाइंसाफी किया है. अन्य फसलों के साथ-साथ आम की फसल को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 14
भारी नुकसान
वहीं, आम की दूसरी फसल वह है जिसे किसानों ने लगाया है. किसानों ने अपने-अपने खेतों में बागवानी को भी जगह दी है. आम के पौधे विभिन्न संगठन और सरकार की मदद से लगाए गए थे. इनके माध्यम से किसानों को हर साल लाखों रुपए का आर्थिक मुनाफा होता था. इस साल प्रकृति ने ऐसा दगा दिया कि आम की पैदावार पूरी तरह से बर्बाद हो गई. किसान आम के पौधे देखकर निराश हो रहे हैं. ठीक पौधों में जब आम छोटे-छोटे फल लगने को आए तो बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सारा मंजर ही झड़ गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के कुल 14 मरीज, 1 की मौत, देश भर में अब तक 169 लोगों की गई जान
किसान काफी निराश
आम की फसल बर्बाद होने से किसान काफी निराश हैं. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से लोहरदगा में आम के अलावे इमली, गेहूं, सब्जी की फसल भी काफी ज्यादा बर्बाद हुई है. लोहरदगा और आसपास के क्षेत्रों में हर साल इमली की पैदावार भी काफी ज्यादा महत्व रखती है. इमली बेचकर ही सैकड़ों परिवार अपना गुजारा करते हैं. इस बार बारिश और ओलावृष्टि की वजह से इमली की फसल भी बर्बाद हो गई. ऐसे में किसानों के लिए निराशा की घड़ी है.