लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव में राजपति महतो ने शनिवार (25 मार्च) को आत्महत्या कर ली. महतो की मौत रांची रिम्स में इलाज के दौरान हुई. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने बरही गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन शव को लेकर गांव लौट आए थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. मामले में परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: लोहरदगा सदर अस्पताल में दलाल सक्रिय, अचानक मरीज हो जा रहे है गायब
लोहरदगा में बढ़ते जा रहे आत्महत्या के मामले: लोहरदगा जैसे छोटे से जिले आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बढ़ते मामले समाज को चिंतित कर रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन है, जब लोहरदगा सदर अस्पताल में आत्महत्या के प्रयास या आत्महत्या कर लेने का मामला नहीं पहुंचा हो. प्रशासन को इसके कारणों का पता लगाना चाहिए. लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाना चाहिए. जिससे इस तरह के मामले में कमी आ सके.
आत्महत्या से पहले पी थी शराब: राजपति इस मामले में परिजनों का बयान भी लिया गया है. घटना से ना सिर्फ पुलिस हैरान है, बल्कि ग्रामीण भी तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. कहां जा रहा है कि राजपति महतो ने किसी बात को लेकर गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली. घटना को अंजाम देने से पहले शराब पी थी. शराब पीने के बाद बेसुध हो गया था. घरवालों को काफी देर बाद इसकी जानकारी हुई. इलाज के लिए रांची के रिम्स में ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान राजपति की मौत हो गई. ग्रामीण इस घटना को लेकर सहज यकीन नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर राजपति ने यह कदम क्यों उठाया?