लोहरदगा: अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय आज फैसला सुनाएगी. फैसले से पहले पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. लोहरदगा एसपी ने खुद कल आधी रात पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है. जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले. एसपी ने पुलिस अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि फैसले से पूर्व और फैसले के बाद सोशल मीडिया के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में गतिविधि पर भी नजर बनाए रखें, यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है और उन्माद फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव भी हारेगा महागठबंधन: सीपी सिंह
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो. सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर आम लोगों से भी सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. फैसले को लेकर किसी प्रकार की उत्तेजना नहीं दिखाने की बात कही गई है. एसपी पूरे जिले में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सामान्य स्थिति को बनाए रखने को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखते हुए जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं. एसपी ने शहर में भ्रमण के दौरान आम लोगों से बातचीत करते हुए माहौल को समझने की कोशिश भी की.