ETV Bharat / state

कोरोना प्रभाव: लोहरदगा नगर परिषद में 3 दिनों तक नहीं होगा काम, कोरोना पॉजिटिव मिला कर्मचारी

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:47 PM IST

लोहरदगा में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. स्थानीय नगर पालिका तक कोरोना पहुंच गया है. जलापूर्ति संवेदक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

नप में कोरोना की दस्तक
नप में कोरोना की दस्तक

लोहरदगा : शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 106 तक जा पहुंची है. कोरोना वायरस ने नगर परिषद कार्यालय तक दस्तक दे दी है. नगर परिषद कार्यालय में 3 दिनों के लिए कामकाज बंद कर दिया गया है. नगर परिषद के जलापूर्ति संवेदक कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियातन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित ज्यादातर कर्मचारी होम क्वॉरंटाइन और सेल्फ क्वॉरंटाइन में चले गए हैं.

नवजात शिशु भी हुआ पॉजिटिव
लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब समाज का कोई भी वर्ग कोरोना वायरस संक्रमण से अछूता नहीं है. पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, समाज के आम लोग, शिक्षक वर्ग, प्रवासी कामगार, दुकानदार सहित कई लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

लोहरदगा में एक नवजात शिशु भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं. शिशु सदर प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है. महज 25 दिनों का यह शिशु कोरोना से पॉजिटिव मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल शिशु के इलाज को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शिशु कैसे पॉजिटिव हुआ था. शिशु के माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इसके अलावा नगर परिषद के जलापूर्ति संवेदक कभी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वही ब्लॉक एरिया क्षेत्र के एक सरकारी शिक्षा कभी कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं. नगर परिषद में हड़कंप मचा हुआ है. नगर परिषद के ज्यादातर पदाधिकारी और कर्मचारी होम क्वॉरंटाइन में चले गए हैं.

नगर परिषद में अगले 3 दिनों के लिए कामकाज बंद कर दिया गया है. आसपास के मार्केट कॉन्प्लेक्स, दुकानों को बंद करा दिया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र सन्नाटा में नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जहां पर आवागमन की अनुमति नहीं है.

लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण अब बेहद तेजी से अपने पांव पसारने लगा है. शहर के जलापूर्ति संवेदक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर परिषद में अगले 3 दिनों के लिए कामकाज बंद कर दिया गया है. ज्यादातर पदाधिकारी और कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. जिले में विगत 24 घंटे के भीतर भाजपा नेता के माता-पिता, एक 25 दिनों का शिशु और एक सरकारी शिक्षक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब संक्रमित लोगों की संख्या 106 पहुंच चुकी है.

झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. राज्य के कई जिलों में यह तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.सरकार उन जिलों पर विशेष नजर रख रही है जहां कोरोना के मामला ज्यादा आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर, 'वल्नरेबल डिस्ट्रिक्ट' पर विशेष नजर

सरकार ऐसे जिलों में विशेष कदम उठाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इन जिलो में पूर्ण लॉकडाउन तो नहीं कुछ कड़े कदम उठाने के मूड में है. स्टेट सेक्रेटेरिएट के सूत्रों की मानें तो ऐसे जिलों पर नजर रखी जा रही है जहां अब तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन वल्नरेबल डिस्ट्रिक्ट में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या अब तक पूर्वी सिंहभूम में सामने आई है. उसके बाद रांची, सिमडेगा, धनबाद, हजारीबाग गुमला और चतरा जिले शामिल है.

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि राज्य सरकार के पास इस महामारी के इलाज को लेकर सीमित इंफ्रास्ट्रक्चर है, जबकि संक्रमण की दर उससे कहीं ज्यादा है. एक गणना के अनुसार जुलाई में शुरुआती 10 दिनों में ही 120 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 82 का था और मई में 49 का.

लोहरदगा : शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 106 तक जा पहुंची है. कोरोना वायरस ने नगर परिषद कार्यालय तक दस्तक दे दी है. नगर परिषद कार्यालय में 3 दिनों के लिए कामकाज बंद कर दिया गया है. नगर परिषद के जलापूर्ति संवेदक कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियातन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित ज्यादातर कर्मचारी होम क्वॉरंटाइन और सेल्फ क्वॉरंटाइन में चले गए हैं.

नवजात शिशु भी हुआ पॉजिटिव
लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब समाज का कोई भी वर्ग कोरोना वायरस संक्रमण से अछूता नहीं है. पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, समाज के आम लोग, शिक्षक वर्ग, प्रवासी कामगार, दुकानदार सहित कई लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

लोहरदगा में एक नवजात शिशु भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं. शिशु सदर प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है. महज 25 दिनों का यह शिशु कोरोना से पॉजिटिव मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल शिशु के इलाज को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शिशु कैसे पॉजिटिव हुआ था. शिशु के माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इसके अलावा नगर परिषद के जलापूर्ति संवेदक कभी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वही ब्लॉक एरिया क्षेत्र के एक सरकारी शिक्षा कभी कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं. नगर परिषद में हड़कंप मचा हुआ है. नगर परिषद के ज्यादातर पदाधिकारी और कर्मचारी होम क्वॉरंटाइन में चले गए हैं.

नगर परिषद में अगले 3 दिनों के लिए कामकाज बंद कर दिया गया है. आसपास के मार्केट कॉन्प्लेक्स, दुकानों को बंद करा दिया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र सन्नाटा में नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जहां पर आवागमन की अनुमति नहीं है.

लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण अब बेहद तेजी से अपने पांव पसारने लगा है. शहर के जलापूर्ति संवेदक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर परिषद में अगले 3 दिनों के लिए कामकाज बंद कर दिया गया है. ज्यादातर पदाधिकारी और कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. जिले में विगत 24 घंटे के भीतर भाजपा नेता के माता-पिता, एक 25 दिनों का शिशु और एक सरकारी शिक्षक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब संक्रमित लोगों की संख्या 106 पहुंच चुकी है.

झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. राज्य के कई जिलों में यह तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.सरकार उन जिलों पर विशेष नजर रख रही है जहां कोरोना के मामला ज्यादा आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर, 'वल्नरेबल डिस्ट्रिक्ट' पर विशेष नजर

सरकार ऐसे जिलों में विशेष कदम उठाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इन जिलो में पूर्ण लॉकडाउन तो नहीं कुछ कड़े कदम उठाने के मूड में है. स्टेट सेक्रेटेरिएट के सूत्रों की मानें तो ऐसे जिलों पर नजर रखी जा रही है जहां अब तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन वल्नरेबल डिस्ट्रिक्ट में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या अब तक पूर्वी सिंहभूम में सामने आई है. उसके बाद रांची, सिमडेगा, धनबाद, हजारीबाग गुमला और चतरा जिले शामिल है.

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि राज्य सरकार के पास इस महामारी के इलाज को लेकर सीमित इंफ्रास्ट्रक्चर है, जबकि संक्रमण की दर उससे कहीं ज्यादा है. एक गणना के अनुसार जुलाई में शुरुआती 10 दिनों में ही 120 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 82 का था और मई में 49 का.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.