लोहरदगा: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार और राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. लोहरदगा जिला में भी कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इसके पीछे वजह यह है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान जिले में 88 लोगों की मौत हुई थी. यहां लगातार प्रभावितों की संख्या बढ़ रही थी. फिर एक बार कोविड के नए वैरिएंट को लेकर सक्रियता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी तरह से तैयार रहने का दावा कर रहा है.
सभी अस्पतालों में की गई तैयारीः जिला में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान कोविड के नियंत्रण और लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने आला अधिकारी इसको लेकर अलर्ट हैं. कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी और सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी होने का दावा कर रहे हैं. इस दोनों अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी तरह से तैयार है.
जिला के सभी प्रमुख अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा दिया गया है. संभावित मरीजों की जांच भी की जा रही है. यहां पर सभी बेड को मरीजों के लिए तैयार किया गया है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य तैयारियां की गई है. आईसीयू सहित अन्य तैयारियां को लेकर सभी प्रखंड के अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है. आम लोगों से भी यह अपेक्षा की जा रही है कि वह नए वैरिएंट के फैलाव को रोकने को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, आवश्यक दूरी बनाकर रखें, साथ ही मास्क का उपयोग भी करें.
इसके अलावा किसी तरह की परेशानी महसूस होती है तो तत्काल जांच कराएं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के नए वैरिएंट से लोगों को बचाने को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है. चिकित्सक यह भी कह रहे हैं कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कई बार अनावश्यक कर्म से भगदड़ की स्थिति हो जाती है. जिसकी वजह से भी परेशानी बढ़ जाती है, लोग शांत रहें, सरकार के निर्देशों का पालन करें. साथ ही परेशानी होने पर चिकित्सकों से सलाह भी ले.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं, सरकार पूरी तरह से तैयार- स्वास्थ्य मंत्री
इसे भी पढ़ें- कोविड के नए वैरिएंट JN-1 को लेकर गिरिडीह अलर्ट, विधायक-डीसी ने की समीक्षात्मक बैठक
इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रांची के अस्पताल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार