ETV Bharat / state

लोहरदगा में रामनवमी के जुलूस को लेकर निर्देश जारी, जिला प्रशासन सक्रिय और मुस्तैद - लोहरदगा में रामनवमी

23 जनवरी 2020 की घटना से लोहरदगा जिला प्रशासन ने सबक लिया है. इस बार लोहरदगा में रामनवमी को लेकर निर्देश कड़े किए गए हैं. इसके अनुपालन के लिए प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है.

lohardaga-district-administration-gave-strict-instructions-on-ram-navami-procession
लोहरदगा
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:14 PM IST

लोहरदगा: जिला में विगत 23 जनवरी 2020 को जो कुछ भी हुआ था, उसने पूरे झारखंड की राजनीति को हिला कर रख दिया था. तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा की आग में पूरा लोहरदगा जल उठा था. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने उस घटना से सबक लेते हुए कुछ कड़े निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें- रामनवमी की सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, संवेदनशील जिलों में स्पेशल फोर्सेज की तैनाती


लोहरदगा जिला प्रशासन ने रामनवमी के जुलूस को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि रामनवमी के जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले मकान के छत पर किसी प्रकार के ईंट के टुकड़े, पत्थर, रोड़ा, शीशा, बोतल, ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा नहीं किया जा सकता है. मकान मालिक इन तमाम बातों को सुनिश्चित करेंगे. जांच के क्रम में किसी के बीच छत पर या मकान के आसपास ईंट के टुकड़े, पत्थर, रोड़ा, शीशी, बोतल, ज्वलनशील पदार्थ पाया जाता है तो मकान मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Lohardaga district administration gave strict instructions on Ram Navami procession
रामनवमी को लेकर निर्देश

जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद लोगों में भी सतर्कता नजर आ रही है. लोहरदगा में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने और त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गई है. किसी तरह की सांप्रदायिक हिंसा की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. प्रशासन की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. विगत 23 जनवरी 2020 को लोहरदगा में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. तिरंगा यात्रा के दौरान भीड़ पर पत्थर बरसाए जाने की वजह से सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी.

लोहरदगा: जिला में विगत 23 जनवरी 2020 को जो कुछ भी हुआ था, उसने पूरे झारखंड की राजनीति को हिला कर रख दिया था. तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा की आग में पूरा लोहरदगा जल उठा था. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने उस घटना से सबक लेते हुए कुछ कड़े निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें- रामनवमी की सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, संवेदनशील जिलों में स्पेशल फोर्सेज की तैनाती


लोहरदगा जिला प्रशासन ने रामनवमी के जुलूस को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि रामनवमी के जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले मकान के छत पर किसी प्रकार के ईंट के टुकड़े, पत्थर, रोड़ा, शीशा, बोतल, ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा नहीं किया जा सकता है. मकान मालिक इन तमाम बातों को सुनिश्चित करेंगे. जांच के क्रम में किसी के बीच छत पर या मकान के आसपास ईंट के टुकड़े, पत्थर, रोड़ा, शीशी, बोतल, ज्वलनशील पदार्थ पाया जाता है तो मकान मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Lohardaga district administration gave strict instructions on Ram Navami procession
रामनवमी को लेकर निर्देश

जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद लोगों में भी सतर्कता नजर आ रही है. लोहरदगा में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने और त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गई है. किसी तरह की सांप्रदायिक हिंसा की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. प्रशासन की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. विगत 23 जनवरी 2020 को लोहरदगा में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. तिरंगा यात्रा के दौरान भीड़ पर पत्थर बरसाए जाने की वजह से सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.