लोहरदगा: जिले में प्रस्तावित झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के कई कार्यक्रम को बुधवार को रद्द कर दिया गया है. मंत्री को बुधवार के दिन लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होना था. कार्यक्रम रद्द होने की सूचना विधायक सह मंत्री के प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल ने दी है. मंत्री का कार्यक्रम रद्द होने से लोग हैरान हैं. कार्यक्रम रद्द होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
कई कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे मंत्रीः झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को बुधवार को लोहरदगा में कई कार्यक्रम में शामिल होना था. मंगलवार को भी मंत्री लोहरदगा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोहरदगा जिले के सदर और कुडू प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आम लोगों की समस्याएं सुनी थी. बुधवार को भी मंत्री का कार्यक्रम तय था. इसके तहत बुधवार को सबसे पहले कुडू वन विश्रामागार भवन पहुंचना था. इसके उपरांत कुडू मुख्यालय परिसर में आम लोगों से मिलना था और स्वीकृत योजना को लेकर शिलान्यास और उद्घाटन करना था. जिसमें सरना, मसनाज अल्पसंख्यक, ईसाई, मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी, जनाजा शेड और आधारभूत संरचना निर्माण का शिलान्यास भी था. इसके उपरांत मंत्री आम लोगों की समस्या भी सुनने वाले थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शामिल होना का निर्देश दिया गया था.
बताया जाता है कि बुधवार को ईडी ने रांची स्थित मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आवास में छापेमारी की. इसके बाद अचानक से मंत्री सह विधायक के प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल ने कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है. हालांकि इस मैसेज में मंत्री के आगामी कार्यक्रम को लेकर कोई भी सूचना नहीं दी गई है. जबकि जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी थी. वहीं कार्यक्रम रद्द होने से लोग हैरान हैं और तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.