लोहरदगा: कांग्रेस पार्टी झारखंड में अपने सिटिंग विधायकों का टिकट नहीं काटेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने इस बात की पुष्टि की है. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि पार्टी अपनी सिटिंग विधायकों का टिकट काटेगी.
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जहां तक पार्टी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर अफवाह की बात है तो यह मीडिया और भाजपा द्वारा उड़ाई गई अफवाह है. उन्हें इसमें कोई भी सच्चाई महसूस नहीं होती. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. डॉ रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व फिलहाल सोनिया गांधी के हाथों में है. वो सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में ही काम कर रहे हैं. अलग-अलग गुट बनाकर राजनीति करने से कोई भी फायदा नहीं है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस एक समर्पित और अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हम एक साथ मिलकर पार्टी को चुनाव में बड़ी जीत दिलाएंगे. महागठबंधन के नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन का नेता कौन होगा यह तय नहीं हो पाया है. बैठक करने के बाद सर्वसम्मति से ही यह तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज में हॉकर्स की ट्रेनों में नो एंट्री, वेंडर ने कहा- पूरे परिवार के साथ खाएंगे जहर
डॉ रामेश्वर उरांव का लोहरदगा पहुंचने पर भव्य रुप से स्वागत किया गया. लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत सिठीयो से लेकर लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज स्थित कांग्रेस मुख्यालय तक मोटर साइकिल जुलूस के माध्यम से स्वागत किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी उपस्थित रहे.