लोहरदगा: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पांच व्यावसायिक और आवासीय स्थान पर इनकम टैक्स की टीम बुधवार की अहले सुबह पहुंची है. पुलिस बल की मौजूदगी में इनकम टैक्स की टीम सर्वे कर रही है. जिसमें आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है. हालांकि लोहरदगा में साहू परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है. मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है और एक-एक कागजात की जांच की जा रही है. राज्यसभा सांसद के घर में इनकम टैक्स के इस सर्वे को लेकर लोगों के बीच सनसनी फैल गई है.
ओडिशा के तीन, रांची के एक और लोहरदगा में हो रहा सर्वेः इनकम टैक्स ओडिशा की टीम सर्वे के लिए बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे लोहरदगा पहुंची. आईटी की टीम के साथ ओडिशा की पुलिस भी है. ओडिशा नंबर की कई गाड़ियों में इनकम टैक्स की टीम लोहरदगा पहुंची है. कहा जा रहा है कि लोहरदगा के साथ-साथ रांची और ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी में भी इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ सर्वे शुरू किया है.
लोहरदगा में फिलहाल राज्यसभा सांसद के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है. कोई भी इस बारे में कुछ भी नहीं कह रहा है. किसी को भी घर के अंदर तो दूर की बात उस सड़क से भी गुजरने नहीं दिया जा रहा है. बेहद सतर्कता के साथ इनकम टैक्स की टीम सर्वे कर रही है. हालांकि लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे पहले भी साल 2019 में इनकम टैक्स का सर्वे राज्यसभा सांसद के यहां हो चुका है. इसके अलावा इस साल लोहरदगा के कई व्यवसाईयों के यहां भी इनकम टैक्स का सर्वे हुआ था. हालांकि इनकम टैक्स को यहां से कुछ भी प्राप्त नहीं हो पाया था. इनकम टैक्स की टीम पिछले कई घंटे से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
आईटी के छापे पर विधायक का जवाबः 100 गाय, बेटा डॉक्टर, मां को पेंशन और घर से मिले दो लाख