लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू करंज टोली गांव में पिछले दिनों एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी. यूं तो यह आत्महत्या का मामला दूसरे मामलों की तरह ही समझा जा रहा था, लेकिन जब मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच की तो विवाहिता के आत्महत्या करने के पीछे के कारण को जानकर पुलिस हैरान थी. पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं-Murder In Lohardaga: मामूली बात पर बीवी का खौफनाक कदम, पति को उतारा मौत के घाट
विवाहिता ने मायके में की थी आत्महत्याः दरअसल, लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू करंज टोली निवासी गंदूर लोहरा की पुत्री सोनी कुमारी ने पिछले दिनों अपने मायके में ही आत्महत्या कर ली थी. सोनी की शादी कुडू थाना क्षेत्र के चिरी बड़काटोली निवासी राजाराम लोहरा के साथ हुई थी.
शादी के कुछ महीने बाद ही दंपती में शुरू हो गया था विवादः शादी के कुछ महीने में ही दंपती के आपसी रिश्ते बिगड़ गए. आए दिन दोनों में झगड़ा होता था. सोनी हैरान थी कि आखिर ऐसी क्या बात है कि पति उससे ठीक तरीके से बात भी नहीं करता है. इस बात का वह पता लगा रही थी. उसे पता चला कि उसके पति का किसी दूसरी लड़की के साथ भी चक्कर है. इस बात से सोनी सदमे में आ गई. जब सोनी के पति मुकेश को यह जानकारी हुई कि सोनी को उसकी सच्चाई पता चल चुकी है तो उसने सोनी का गर्भपात कराने को लेकर उसे दवा खिला दी. इस बात की जानकारी भी सोनी को हुई तो वह और भी सदमे में चली गई.
पति की बेवफाई और कोख उजड़ने के सदमे में की थी खुदकुशीः पति की बेवफाई और कोख उजड़ जाने के सदमे को सोनी बर्दाश्त नहीं कर सकी. इसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया. वहीं पुलिस इस मामले में मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आत्महत्या के लिए सोनी को उकसाने के आरोप में उसके पति मुकेश लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद इलाके में हो रही है तरह-तरह की चर्चाः वहीं लोहरदगा में विवाहिता की आत्महत्या के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि विवाहिता ने खुदकुशी क्यों की है. वहीं जब पुलिस की जांच में खुदकुशी के कारण की जानकारी हुई तो हर कोई यह सोचने के लिए विवश हो गया कि क्या कोई इतना भी क्रूर हो सकता है. पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.