लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत हेसल मगन डोली गांव में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां रहने वाली दो लड़कियों को गुमला के घाघरा थाना अंतर्गत निवासी विपिन लकड़ा नामक युवक बरगला कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई ले जाकर छोड़ आया है.
माता पिता का बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा. किसी तरह जानकारी मिली की बेटी मुंबई में है तो अब उसे सकुशल वापस लाने के लिए माता पिता दर-दर भटक रहे हैं. इस संबंध में एसपी प्रियदर्शी आलोक को भी आवेदन दिया गया है.
अब माता-पिता खुद मुंबई जाकर बेटी को वापस लाने की बात कह रहे हैं. माता-पिता की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.