ETV Bharat / state

बेटी की तलाश में भटक रहे माता-पिता, रोजगार के नाम पर मुंबई में बेच आया युवक - Girl sold to Youth

सदर थाना अंतर्गत हेसल मगन डोली गांव निवासी दो लड़कियों को गुमला का एक युवक मुंबई में बेट आया है. परिजनों ने पुलिस से बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 7:42 PM IST

लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत हेसल मगन डोली गांव में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां रहने वाली दो लड़कियों को गुमला के घाघरा थाना अंतर्गत निवासी विपिन लकड़ा नामक युवक बरगला कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई ले जाकर छोड़ आया है.

माता पिता का बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा. किसी तरह जानकारी मिली की बेटी मुंबई में है तो अब उसे सकुशल वापस लाने के लिए माता पिता दर-दर भटक रहे हैं. इस संबंध में एसपी प्रियदर्शी आलोक को भी आवेदन दिया गया है.

अब माता-पिता खुद मुंबई जाकर बेटी को वापस लाने की बात कह रहे हैं. माता-पिता की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत हेसल मगन डोली गांव में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां रहने वाली दो लड़कियों को गुमला के घाघरा थाना अंतर्गत निवासी विपिन लकड़ा नामक युवक बरगला कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई ले जाकर छोड़ आया है.

माता पिता का बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा. किसी तरह जानकारी मिली की बेटी मुंबई में है तो अब उसे सकुशल वापस लाने के लिए माता पिता दर-दर भटक रहे हैं. इस संबंध में एसपी प्रियदर्शी आलोक को भी आवेदन दिया गया है.

अब माता-पिता खुद मुंबई जाकर बेटी को वापस लाने की बात कह रहे हैं. माता-पिता की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Intro:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_BETI KI TALASH
स्टोरी- बेटी की तलाश में भटक रहे माता पिता, रोजगार के नाम पर मुंबई गुम हो गई है बेटी
बाइट- चिंता टाना भगत, मानव तस्करी की शिकार किशोरी की मां
बाइट- गुनुवा टाना भगत, मानव तस्करी की शिकार किशोरी के पिता
एंकर- झारखंड में मानव तस्करी जैसे गंभीर समस्या बन कर रह गई है. यहां पर रोजगार की तलाश में भटकने वाले युवाओं को दलालों द्वारा नौकरी और काम दिलाने के नाम पर प्रदेशों में ले जाकर छोड़ दिया जाता है. फिर ना तो वे कभी घर लौट पाते हैं और ना ही परिजनों से संपर्क ही हो पाता है. मानव तस्करी का यह अभिशाप मिटने का नाम भी नहीं ले रहा. इसी तरह का ताजा मामला लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत हेसल मगन डोली गांव में प्रकाश में आया है. जहां की रहने वाली चिंता टाना भगत और गुनवा टाना भगत की पुत्री को गुमला जिला के घाघरा थाना अंतर्गत घागरा निवासी विपिन लकड़ा नामक युवक बरगला कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुंबई ले जाकर छोड़ आया है. माता पिता का बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा. किसी तरह जानकारी मिली की बेटी मुंबई में है तो अब उसे सकुशल वापस लाने को लेकर माता पिता दर-दर भटक रहे हैं. इस संबंध में एसपी प्रियदर्शी आलोक को भी आवेदन दिया गया है. अब माता-पिता खुद मुंबई जाकर बेटी को वापस लाने की बात कह रहे हैं. माता-पिता की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि मानव तस्करी जैसे अभिशाप से छुटकारा कब मिलेगा.


Body:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_BETI KI TALASH
स्टोरी- बेटी की तलाश में भटक रहे माता पिता, रोजगार के नाम पर मुंबई गुम हो गई है बेटी


Conclusion:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_BETI KI TALASH
स्टोरी- बेटी की तलाश में भटक रहे माता पिता, रोजगार के नाम पर मुंबई गुम हो गई है बेटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.