लोहरदगा: जिले की सदर थाना पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. हालांकि पुलिस की ओर से मामले की पुष्टि नहीं की जा रही है. पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो एसपी प्रियंका मीणा को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ले जाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: लोहरदगा में साइबर अपराधी बांट रहे सरकारी नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
लोहरदगा पुलिस ने भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. इस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल काफी ज्यादा घातक होता है. इस वजह से पुलिस से बरामद करने के बाद सक्रिय हो चुकी है. पुलिस मामले को लेकर लगातार कई जगह छापेमारी कर रही है. कहा जा रहा है कि मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं.