ETV Bharat / state

Murder In Lohardaga: व्यवसायी की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका, नाराज लोगों ने सड़क किया जाम - Jharkhand news

लोहरदगा के कुडू में पुल के नीचे एक शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान एक होटल व्यवसायी के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है.

Hotel businessman murdered
अस्पताल में मृतक के परिजन और पुलिस
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 4:13 PM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में फिर एक बार अपराधियों ने एक होटल व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. मृतक की पहचान कुडू ब्लाक मोड़ निवासी प्रदीप साहू के रूप में हुई है, प्रदीप होटल के व्यवसायी थे. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लोहरदगा-रांची मुख्य पथ कई घंटों तक जाम रखा.

ये भी पढ़ें: Gang Rape in Lohardaga: दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हिरासत में चार आरोपी

जानकारी के अनुसार, कुडू थाना क्षेत्र के कुडू ब्लाक मोड़ निवासी होटल व्यवसायी प्रदीप साहू बुधवार की रात आखिरी बार कुडू ब्लाक मैदान में एक शादी समारोह में देखे गए थे. इसके बाद से उनके बारे में कोई भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच गुरुवार को लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के ढुलूवा खुटा पुल के नीचे ग्रामीणों ने एक शव देखकर कुडू थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कुडू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस की जांच में शव की पहचान प्रदीप साहू के रूप में हुई है.

वहीं पुलिस ने जांच में ये भी पाया कि प्रदीप साहू के शरीर सिर और शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहरदगा-रांची मुख्य पथ को कुडू में जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क के दोनों और सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि कुडू थाना क्षेत्र में हाल के समय में हत्या सहित अपराध की घटनाओं में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई में नाकाम साबित हो रही है. आम लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, कुडू सीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और किसी तरह लोगों को समझाया. ग्रामीण हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में फिर एक बार अपराधियों ने एक होटल व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. मृतक की पहचान कुडू ब्लाक मोड़ निवासी प्रदीप साहू के रूप में हुई है, प्रदीप होटल के व्यवसायी थे. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लोहरदगा-रांची मुख्य पथ कई घंटों तक जाम रखा.

ये भी पढ़ें: Gang Rape in Lohardaga: दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हिरासत में चार आरोपी

जानकारी के अनुसार, कुडू थाना क्षेत्र के कुडू ब्लाक मोड़ निवासी होटल व्यवसायी प्रदीप साहू बुधवार की रात आखिरी बार कुडू ब्लाक मैदान में एक शादी समारोह में देखे गए थे. इसके बाद से उनके बारे में कोई भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच गुरुवार को लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के ढुलूवा खुटा पुल के नीचे ग्रामीणों ने एक शव देखकर कुडू थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कुडू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस की जांच में शव की पहचान प्रदीप साहू के रूप में हुई है.

वहीं पुलिस ने जांच में ये भी पाया कि प्रदीप साहू के शरीर सिर और शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहरदगा-रांची मुख्य पथ को कुडू में जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क के दोनों और सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि कुडू थाना क्षेत्र में हाल के समय में हत्या सहित अपराध की घटनाओं में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई में नाकाम साबित हो रही है. आम लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, कुडू सीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और किसी तरह लोगों को समझाया. ग्रामीण हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.