लोहरदगा: शनिवार की सुबह दो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. इससे कार दोनों बच्चों को रौंदते हुए एक मकान से टकराकर पलट गई. इस घटना में दोनों बच्चे की मौत हो गई है. जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. गांव में चैत्र नवरात्रि की खुशिया मातम में बदल गई है.
यह भी पढ़ेंःनशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को रौंदा, गुपचुप ठेले वाले की गई जान
घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर स्थित भड़गांव की है, जहां तेज रफ्तार कार ने दो बच्चों को रौंद दिया. घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को लोहरदगा सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान ही लड़के की मौत हो गई. वहीं, बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रघु टोली के रहने वाले छोटू उरांव का पुत्र रोहित उरांव और भड़गांव के रहने वाले सुखराम उरांव की पुत्री शिवानी उरांव उर्फ रेशमी की मौत हो गई है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि नियमानुसार मुआवजा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और यातायात सामान्य किया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चों को रौंदने के बाद कार एक मकान में टकराकर पलट गई. ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.