ETV Bharat / state

लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:09 PM IST

लोहरदगा पुलिस ने कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे जिले के हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा उर्फ फुकना को गिरफ्तार कर लिया है. वह साल 2001 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कई नक्सली घटना, हत्या और कई अन्य मामले दर्ज हैं.

लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा
Hardcore naxalites Dhukhna munda arrested in lohardaga

लोहरदगा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे जिले के हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा उर्फ फुकना को गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले 19 साल से फरार चल रहा था.

देखें पूरी खबर

घर की कुर्की-जब्ती के बावजूद दुखना नहीं हुआ था गिरफ्तार

लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत फुलसूरी कोठी टोला निवासी तत्कालीन एमसीसी संगठन का हार्डकोर नक्सली और भाकपा माओवादी दुखना मुंडा उर्फ फुकना को पुलिस ने फुलसूरी जंगल से धर दबोचा है. हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा साल 2001 से फरार था. उसके खिलाफ कई नक्सली घटना, हत्या और कई अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

ये भी पढ़ें-दुमका: धूल फांक रहा 4 साल पहले बना साइबर थाना, अब तक नहीं है FIR दर्ज करने की सुविधा

दुखना संगठन के किसी काम से लौटा था लोहरदगा

इधर, पुलिस को सूचना मिली थी कि दुखना बूढ़ा पहाड़ की ओर चला गया है. इसके बाद वह संगठन के किसी काम से लोहरदगा लौटा था. इस बात की भनक मिलते ही पुलिस ने एक टीम बनाकर दुखना को फुलसूरी जंगल से धर दबोचा. पूछताछ में उसने पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

लोहरदगा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे जिले के हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा उर्फ फुकना को गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले 19 साल से फरार चल रहा था.

देखें पूरी खबर

घर की कुर्की-जब्ती के बावजूद दुखना नहीं हुआ था गिरफ्तार

लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत फुलसूरी कोठी टोला निवासी तत्कालीन एमसीसी संगठन का हार्डकोर नक्सली और भाकपा माओवादी दुखना मुंडा उर्फ फुकना को पुलिस ने फुलसूरी जंगल से धर दबोचा है. हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा साल 2001 से फरार था. उसके खिलाफ कई नक्सली घटना, हत्या और कई अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

ये भी पढ़ें-दुमका: धूल फांक रहा 4 साल पहले बना साइबर थाना, अब तक नहीं है FIR दर्ज करने की सुविधा

दुखना संगठन के किसी काम से लौटा था लोहरदगा

इधर, पुलिस को सूचना मिली थी कि दुखना बूढ़ा पहाड़ की ओर चला गया है. इसके बाद वह संगठन के किसी काम से लोहरदगा लौटा था. इस बात की भनक मिलते ही पुलिस ने एक टीम बनाकर दुखना को फुलसूरी जंगल से धर दबोचा. पूछताछ में उसने पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.