ETV Bharat / state

आसान लोन के चक्कर में लाखों रुपए गंवा बैठे लोग, पुलिस ने कंपनी के एमडी सहित कई को दबोचा - लोहरदगा में ठगी का मामला

लोहरदगा में लोन देने के नाम पर एक फाइनेंस कंपनी खोलकर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में ठगी के शिकार हुए लोगों ने एसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर कंपनी के एमडी सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Fraud of millions in lohardaga
लोहरदगा में ठगी का मामला
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:03 AM IST

लोहरदगाः जिले में फाइनेंस कंपनी के नाम पर लाखों के गबन का मामला सामने आया है. इस मामले में एसपी प्रियंका मीना से ठगी के शिकार लोगों ने शिकायत की थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर दल-बल के साथ इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी केश्वर साहू, अवर निरीक्षक पंकज शर्मा, मनीषा कुमारी, गणेश यादव फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर कंपनी के निदेशक संजय नाग मुंडा समेत कार्यालय में काम कर रहे अन्य चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 7 साल का बच्चा भी शामिल

बता दें कि ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस से मामले को लेकर लिखित शिकायत की, जिसके बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. खूंटी के पीढ़ीटोली के रहने वाले एसएन मुंडा ने 10 जनवरी 2020 को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ स्थित केके वर्मा के मकान को किराए में लेकर एसएन फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खोला था, जहां पर उसने फाइनेंस कंपनी के संचालन के लिए कई कर्मचारी और एजेंट रखे थे. पिछले चार महीने के भीतर उसने कई लोगों से लाखों रुपए ठग लिए. खुद को कंपनी का एमडी बताने वाला एसएन मुंडा ने एक लाख रुपए के ऋण के लिए 25 प्रतिशत की सिक्योरिटी मनी जमा लिया करता था. इस चक्कर में सौ से ज्यादा लोगों ने अपने लाखों रुपए एसएन मुंडा को दे दिए.

एसएन मुंडा ने लोगों पर अपनी धाक जमाने के लिए यह बताया था कि उसने चक्रधरपुर से एक बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. वह लोगों से यह भी कहता था कि वह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का खास आदमी है. लोगों को जब ऋण के रूप में पैसा नहीं मिला तो लोगों ने पैसे मांगने शुरू कर दिए. इसके बाद एसएन मुंडा लोगों से मुंह चुराने लगा. इसके बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ. संजय नाग मुंडा ने जिस मकान में फाईनेंस कंपनी कार्यालय खोला था, उसका किराया भी कई महीने से नहीं दिया. इसके बाद लोगों ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.

लोहरदगाः जिले में फाइनेंस कंपनी के नाम पर लाखों के गबन का मामला सामने आया है. इस मामले में एसपी प्रियंका मीना से ठगी के शिकार लोगों ने शिकायत की थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर दल-बल के साथ इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी केश्वर साहू, अवर निरीक्षक पंकज शर्मा, मनीषा कुमारी, गणेश यादव फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर कंपनी के निदेशक संजय नाग मुंडा समेत कार्यालय में काम कर रहे अन्य चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 7 साल का बच्चा भी शामिल

बता दें कि ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस से मामले को लेकर लिखित शिकायत की, जिसके बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. खूंटी के पीढ़ीटोली के रहने वाले एसएन मुंडा ने 10 जनवरी 2020 को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ स्थित केके वर्मा के मकान को किराए में लेकर एसएन फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खोला था, जहां पर उसने फाइनेंस कंपनी के संचालन के लिए कई कर्मचारी और एजेंट रखे थे. पिछले चार महीने के भीतर उसने कई लोगों से लाखों रुपए ठग लिए. खुद को कंपनी का एमडी बताने वाला एसएन मुंडा ने एक लाख रुपए के ऋण के लिए 25 प्रतिशत की सिक्योरिटी मनी जमा लिया करता था. इस चक्कर में सौ से ज्यादा लोगों ने अपने लाखों रुपए एसएन मुंडा को दे दिए.

एसएन मुंडा ने लोगों पर अपनी धाक जमाने के लिए यह बताया था कि उसने चक्रधरपुर से एक बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. वह लोगों से यह भी कहता था कि वह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का खास आदमी है. लोगों को जब ऋण के रूप में पैसा नहीं मिला तो लोगों ने पैसे मांगने शुरू कर दिए. इसके बाद एसएन मुंडा लोगों से मुंह चुराने लगा. इसके बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ. संजय नाग मुंडा ने जिस मकान में फाईनेंस कंपनी कार्यालय खोला था, उसका किराया भी कई महीने से नहीं दिया. इसके बाद लोगों ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.