लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत ईटा गांव में 15 जनवरी को अधजले अवस्था में युवती के मिले शव के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस घटना को एक ही परिवार के तीन सदस्यों और एक टेंपो चालक ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने सभी चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगाः मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
लोहरदगा के कुडू प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत 3डी डांस अकादमी की शिक्षिका खुशी कुमारी की हत्या 14 जनवरी 2020 की रात कर दी गई थी. इस घटना को कुडू निवासी दीपक प्रसाद, उनकी पत्नी मंजू देवी और पुत्री रिया कुमारी ने मिलकर अंजाम दिया था और कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी गांव निवासी टेंपो चालक सालमिन अंसारी के टेंपो में शव को लादकर सदर थाना क्षेत्र के ईटा गांव में एक अरहर के खेत में ले जाकर जला दिया गया था. पुलिस ने शव को 15 जनवरी को बरामद किया था, जिसके बाद 16 जनवरी को मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की थी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को इसलिए अंजाम दिया था कि दीपक प्रसाद के बेटे का प्रेम संबंध मृतक खुशी कुमारी के साथ था. वह खुशी कुमारी से विवाह करना चाहता था. यह बात दीपक, मंजू और रिया को मंजूर नहीं थी. जब दीपक का बेटा किसी काम से दूसरे प्रदेश में गया तो उसी दौरान उन्होंने मिलकर खुशी को मार डाला था.