ETV Bharat / state

झारखंड के राजनीतिक हालात पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान, कहा- कोई चाह कर भी नहीं गिरा सकता सरकार - राज्यपाल रमेश बैस

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को लोहरदगा में झारखंड के राजनीतिक हालात पर बयान दिया. इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार के पास बहुमत है और कोई गिरा नहीं सकता.

FM Rameshwar Oraon statement on political situation Jharkhand
झारखंड के राजनीतिक हालात पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 9:56 PM IST

लोहरदगा : ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं को सुनने को लेकर लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में कहा कि गठबंधन की सरकार में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद शामिल हैं. हमारे पास इतना संख्या बल है कि कोई चाह कर भी सरकार का कुछ नहीं कर सकता है. इस प्रकार का प्रयास ही व्यर्थ है.

ये भी पढ़ें-हेमंत का मास्टर स्ट्रोक! 5 सितंबर झारखंड के लिए बन सकता है ऐतिहासिक दिन

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोई भी पार्टी चाहे कुछ भी प्रयास कर ले, वह सरकार नहीं गिरा पाएगी. उन्होंने झारखंड के विधायकों को रायपुर ले जाने की बात पर कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई. तीन विधायक आज कोलकाता में हैं. उसके बाद अपनी सरकार और विधायकों को एकजुट रखने को लेकर जो कोशिश की गई है, उसमें गलत क्या है. अपने आप को सुरक्षित रखना कहीं से भी गलत नहीं है. सरकार ने जो प्रयास किया है, उसे गलत नहीं कहा जा सकता है. मंत्री ने यह भी कहा कि षड्यंत्र को नाकाम करना जरूरी हो जाता है.

झारखंड के राजनीतिक हालात पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान

ये है पूरा मामलाः बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खुद को पत्थर खदान आवंटित करने और बाद में वापस करने के मामले को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को अपनी सिफारिश दे दी है. इसको लेकर तमाम तरह की अटकल लगाई जा रही थी. इसी कड़ी में झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन ने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट कर दिया था.

इसके लिए GE 9255 indigo की चार्टर्ड विमान से यूपीए के 31 विधायकों को रांची एयरपोर्ट से रायपुर पहुंचाया गया था. वहां ये विधायक मेफेयर रिसॉर्ट में रूके थे. हालांकि अब उनमें से अधिकतर आ गए हैं. बाकी के पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर बुलाए जा रहे झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र से पहले लौट आने की उम्मीद है.

लोहरदगा : ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं को सुनने को लेकर लोहरदगा पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में कहा कि गठबंधन की सरकार में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद शामिल हैं. हमारे पास इतना संख्या बल है कि कोई चाह कर भी सरकार का कुछ नहीं कर सकता है. इस प्रकार का प्रयास ही व्यर्थ है.

ये भी पढ़ें-हेमंत का मास्टर स्ट्रोक! 5 सितंबर झारखंड के लिए बन सकता है ऐतिहासिक दिन

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोई भी पार्टी चाहे कुछ भी प्रयास कर ले, वह सरकार नहीं गिरा पाएगी. उन्होंने झारखंड के विधायकों को रायपुर ले जाने की बात पर कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई. तीन विधायक आज कोलकाता में हैं. उसके बाद अपनी सरकार और विधायकों को एकजुट रखने को लेकर जो कोशिश की गई है, उसमें गलत क्या है. अपने आप को सुरक्षित रखना कहीं से भी गलत नहीं है. सरकार ने जो प्रयास किया है, उसे गलत नहीं कहा जा सकता है. मंत्री ने यह भी कहा कि षड्यंत्र को नाकाम करना जरूरी हो जाता है.

झारखंड के राजनीतिक हालात पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान

ये है पूरा मामलाः बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खुद को पत्थर खदान आवंटित करने और बाद में वापस करने के मामले को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को अपनी सिफारिश दे दी है. इसको लेकर तमाम तरह की अटकल लगाई जा रही थी. इसी कड़ी में झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन ने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट कर दिया था.

इसके लिए GE 9255 indigo की चार्टर्ड विमान से यूपीए के 31 विधायकों को रांची एयरपोर्ट से रायपुर पहुंचाया गया था. वहां ये विधायक मेफेयर रिसॉर्ट में रूके थे. हालांकि अब उनमें से अधिकतर आ गए हैं. बाकी के पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर बुलाए जा रहे झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र से पहले लौट आने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.