लोहरदगाः जिले के कुडू थाना अंतर्गत पुलिस ने ऑटो से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दोनों काफी लंबे समय से प्रतिबंधित मांस का व्यवसाय करते आ रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग कर इन्हें गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- JVM का दावा 2009 से ज्यादा सीट जीतेगी पार्टी, कहा- बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य को करेंगे ध्वस्त
ऑटो में बनाई थी गोपनीय तरीके से जगह
जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के तैगी नगर निवासी इमाम कुरैशी और उसका पुत्र सरफराज कुरैशी लंबे समय से प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर रहे थे. दोनों लोहरदगा से प्रतिबंधित मांस ले जाकर कुडू के हाट-बाजारों में बेचने का काम करते थे. इसके लिए उन्होंने एक ऑटो का इस्तेमाल किया था. ऑटो में सीट के नीचे इतनी गोपनीय तरीके से खाली जगह बनाई गई थी कि उसमें आराम से 1 क्विंटल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस छिपाकर ले जाया जाता था. किसी को भनक भी नहीं लग पाती थी कि इसमें क्या है. इसी प्रकार से दोनों ऑटो में प्रतिबंधित मांस लेकर कुडू बाजार जा रहे थे. तभी कुडू थाना पुलिस को मामले की जानकारी हो गई. पुलिस ने टीम गठित करते हुए चिरी-जिम्मा पथ में वाहनों की जांच की तो ऑटो से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है.