लोहरदगा: रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार गुप्ता मंगलवार को अधिकारियों के साथ लोहरदगा पहुंचे. यहां डीआरएम ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इससे पहले रांची से चलकर लोहरदगा होते हुए डीआरएम टोरी रेलवे स्टेशन गए. वहां से वापस लौटने के क्रम में एक-एक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-बन्ना का भोजपुरी राग! जानिए झारखंड की राजनीति में नए संकेत
डीआरएम ने बोदा रेलवे स्टेशन, बड़की चांपी रेलवे स्टेशन, भोक्ता बगीचा रेलवे स्टेशन, लोहरदगा रेलवे स्टेशन, इरगांव रेलवे स्टेशन, अकाशी, नगजुआ रेलवे स्टेशन, अकाशी रेलवे स्टेशन, नरकोपी, टांगर बसली, ईटकी, पिस्का, अरगोड़ा आदि रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. डीआरएम ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर राजधानी सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए.
डीआरएम ने टिकट काउंटर और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. डीआरएम के दौरा को लेकर रेलवे के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद थे. हालांकि डीआरएम ने मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं की.