ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आकर चली गई ट्रक चालक की जान, लोगों ने किया हंगामा - लोगों ने किया हंगामा

लोहरदगा जिले के हिंडाल्को अनलोडिंग स्टेशन में एक ट्रक की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला फिलहाल शांत कराया है.

Died, मौत
इलाज कराता व्यक्ति
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:21 PM IST

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के हिंडाल्को बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक ट्रक का चालक दूसरे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग तत्काल घायल चालक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में चालक की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

घटना के विरोध में लोगों का हंगामा
इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों और ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अनलोडिंग स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना अक्सर यहां पर होती है. इसके बावजूद ट्रक चालक, खलासी और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. हंगामे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें- पलामू: 5 नक्सली गिरफ्तार, दो बाइक और संगठन का पर्चा बरामद

घटना के बाद मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत नारी नवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय शहीम अंसारी का पुत्र कलाम अंसारी ट्रक चलाता था. वह बॉक्साइट लेकर हिंडाल्को के अनलोडिंग स्टेशन में पहुंचा हुआ था. उसके ट्रक से ठीक आगे एक और ट्रक बॉक्साइट अनलोडिंग करने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान सामने वाला ट्रक एक ओर झुकने लगा. जिसकी चपेट में आकर कलाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
लोगों ने बड़ी मुश्किल से कलाम को ट्रक के नीचे से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ है. हालांकि कलाम अंसारी के परिजन इस मामले में मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के हिंडाल्को बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक ट्रक का चालक दूसरे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग तत्काल घायल चालक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में चालक की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

घटना के विरोध में लोगों का हंगामा
इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों और ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अनलोडिंग स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना अक्सर यहां पर होती है. इसके बावजूद ट्रक चालक, खलासी और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. हंगामे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें- पलामू: 5 नक्सली गिरफ्तार, दो बाइक और संगठन का पर्चा बरामद

घटना के बाद मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत नारी नवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय शहीम अंसारी का पुत्र कलाम अंसारी ट्रक चलाता था. वह बॉक्साइट लेकर हिंडाल्को के अनलोडिंग स्टेशन में पहुंचा हुआ था. उसके ट्रक से ठीक आगे एक और ट्रक बॉक्साइट अनलोडिंग करने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान सामने वाला ट्रक एक ओर झुकने लगा. जिसकी चपेट में आकर कलाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
लोगों ने बड़ी मुश्किल से कलाम को ट्रक के नीचे से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ है. हालांकि कलाम अंसारी के परिजन इस मामले में मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Intro:jh_loh_03_maut_pkg_jh10011
स्टोरी- ट्रक की चपेट में आकर ही चली गई ट्रक चालक की जान, लोगों ने किया हंगामा
... हिंडाल्को बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन की घटना
बाइट-मुन्ना अंसारी, प्रत्यक्षदर्शी
बाइट-पुलिस अधिकारी, सदर थाना
एंकर- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के हिंडाल्को बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक का चालक दूसरे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घायल चालक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में चालक की मौत हो गई .

इंट्रो- इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों और ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अनलोडिंग स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना अक्सर यहां पर होती है. इसके बावजूद ट्रक चालक, खलासी और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. हंगामे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत नारी नवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय शहीम अंसारी का पुत्र कलाम अंसारी ट्रक चलाता है. वह बॉक्साइट लेकर हिंडाल्को के अनलोडिंग स्टेशन में पहुंचा हुआ था. उसके ट्रक से ठीक आगे एक और ट्रक बॉक्साइट अनलोडिंग करने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान सामने वाला ट्रक एक ओर झुकने लगा. जिसकी चपेट में आकर कलाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह देखकर वहां पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने बड़ी मुश्किल से कलाम को ट्रक के नीचे से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ है. हालांकि कलाम अंसारी के परिजन इस मामले में मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Body:इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों और ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अनलोडिंग स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना अक्सर यहां पर होती है. इसके बावजूद ट्रक चालक, खलासी और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. हंगामे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत नारी नवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय शहीम अंसारी का पुत्र कलाम अंसारी ट्रक चलाता है. वह बॉक्साइट लेकर हिंडाल्को के अनलोडिंग स्टेशन में पहुंचा हुआ था. उसके ट्रक से ठीक आगे एक और ट्रक बॉक्साइट अनलोडिंग करने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान सामने वाला ट्रक एक ओर झुकने लगा. जिसकी चपेट में आकर कलाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह देखकर वहां पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने बड़ी मुश्किल से कलाम को ट्रक के नीचे से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ है. हालांकि कलाम अंसारी के परिजन इस मामले में मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Conclusion:लोहरदगा जिले के हिंडाल्को अनलोडिंग स्टेशन में एक ट्रक की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला फिलहाल शांत कराया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.