लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के हिंडाल्को बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक ट्रक का चालक दूसरे ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग तत्काल घायल चालक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में चालक की मौत हो गई.
घटना के विरोध में लोगों का हंगामा
इस घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों और ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अनलोडिंग स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना अक्सर यहां पर होती है. इसके बावजूद ट्रक चालक, खलासी और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. हंगामे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें- पलामू: 5 नक्सली गिरफ्तार, दो बाइक और संगठन का पर्चा बरामद
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत नारी नवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय शहीम अंसारी का पुत्र कलाम अंसारी ट्रक चलाता था. वह बॉक्साइट लेकर हिंडाल्को के अनलोडिंग स्टेशन में पहुंचा हुआ था. उसके ट्रक से ठीक आगे एक और ट्रक बॉक्साइट अनलोडिंग करने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान सामने वाला ट्रक एक ओर झुकने लगा. जिसकी चपेट में आकर कलाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
लोगों ने बड़ी मुश्किल से कलाम को ट्रक के नीचे से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ है. हालांकि कलाम अंसारी के परिजन इस मामले में मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.