ETV Bharat / state

PEGASUS SPYWARE: डॉ. रामेश्वर उरांव का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- राजभवन जाएगी कांग्रेस पार्टी - Jharkhand government

पेगासस (Pegasus) को लेकर झारखंड सरकार (Jharkhand government) के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी गुरुवार को राजभवन जाएगी.

dr. rameshwar oraon targets central government for pegasus spyware
PEGASUS SPYWARE: डॉ. रामेश्वर उरांव का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- राजभवन जाएगी कांग्रेस पार्टी
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 9:16 PM IST

लोहरदगा: भारत में इस वक्त पेगासस स्पाइवेयर को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि भारत में इसके जरिए कई चर्चित हस्तियों और कई पत्रकारों के फोन की जासूसी कराई गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें- Phone Tapping: पीएम मोदी और गृह मंत्री जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में हो जांच: डॉ रामेश्वर उरांव

पेगासस को इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ (NSO) ने तैयार किया है. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री, लोहरदगा के विधायक और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव पेगासस के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलने की नीति का नेतृत्व कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

विपक्ष में बोलने वालों की जासूसी करा रही केंद्र सरकार
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) को खरीदा गया है. केंद्र सरकार इसका उपयोग करते हुए विपक्ष में बोलने वालों की जासूसी कराई जा रही है. इसमें कई चर्चित हस्तियां और पत्रकार भी शामिल हैं. जबकि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक इस तरह का मामला निजता के हनन का मामला है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जांच की मांग करती है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर एक जांच कमेटी बनाई जाए और वो कमेटी पूरे मामले की जांच करे.

राजभवन जाएगी कांग्रेस पार्टी
इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी गुरुवार को राजभवन जाएगी. राज्यपाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जाएगा. कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम में पार्टी के वरीय पदाधिकारी, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. ये निजता के हनन का मामला है. कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर गंभीर है. पार्टी मांग करती है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उन्होंने जिला परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ जन समस्याओं को लेकर चर्चा भी की. उन्होंने लोहरदगा-रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भंडरा प्रखंड के विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं भी सुनी.


कांग्रेस राज्यपाल से करेगी मुलाकात
पेगासस स्पाइवेयर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. मामले को लेकर कांग्रेस गुरुवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात भी करेगी.

लोहरदगा: भारत में इस वक्त पेगासस स्पाइवेयर को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि भारत में इसके जरिए कई चर्चित हस्तियों और कई पत्रकारों के फोन की जासूसी कराई गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें- Phone Tapping: पीएम मोदी और गृह मंत्री जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में हो जांच: डॉ रामेश्वर उरांव

पेगासस को इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ (NSO) ने तैयार किया है. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री, लोहरदगा के विधायक और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव पेगासस के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलने की नीति का नेतृत्व कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

विपक्ष में बोलने वालों की जासूसी करा रही केंद्र सरकार
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) को खरीदा गया है. केंद्र सरकार इसका उपयोग करते हुए विपक्ष में बोलने वालों की जासूसी कराई जा रही है. इसमें कई चर्चित हस्तियां और पत्रकार भी शामिल हैं. जबकि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक इस तरह का मामला निजता के हनन का मामला है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जांच की मांग करती है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर एक जांच कमेटी बनाई जाए और वो कमेटी पूरे मामले की जांच करे.

राजभवन जाएगी कांग्रेस पार्टी
इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी गुरुवार को राजभवन जाएगी. राज्यपाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जाएगा. कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम में पार्टी के वरीय पदाधिकारी, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. ये निजता के हनन का मामला है. कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर गंभीर है. पार्टी मांग करती है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उन्होंने जिला परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ जन समस्याओं को लेकर चर्चा भी की. उन्होंने लोहरदगा-रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भंडरा प्रखंड के विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं भी सुनी.


कांग्रेस राज्यपाल से करेगी मुलाकात
पेगासस स्पाइवेयर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. मामले को लेकर कांग्रेस गुरुवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.