ETV Bharat / state

Cyber Fraud: लोहरदगा में साइबर अपराधी बांट रहे सरकारी नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला

लोहरदगा में साइबर अपराधी लोगों को सरकारी नौकरी देने का झांसा दे रहे हैं. साइबर अपराधी अभ्यर्थियों को फोन करके मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट कराने का झांसा देकर पैसे की मांग कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Cyber Fraud
Cyber Fraud
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 1:38 PM IST

लोहरदगा: जिले में साइबर अपराधी सरकारी नौकरी बांट रहे हैं. अभ्यर्थियों को फोन कर उन्हें चयनित अभ्यर्थियों की सूची में शॉर्टलिस्ट कराने की जिम्मेवारी लेने की बात कही जा रही है. इसके बदले साइबर अपराधियों की कुछ शर्त है. लोहरदगा जिले में कई अभ्यर्थियों को इस प्रकार का फोन कॉल आ चुका है. मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में भी आ गया है. अब इस मामले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दलालों की गिरफ्त में लोहरदगा सदर अस्पताल! सरकारी अस्पताल में घूम रहे एजेंट्स पर प्रबंधन मौन क्यों?


जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, नंबर जारी कर किया आगाह
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि लोहरदगा जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के चयन को लेकर नियुक्ति निकाली गई है. जिसे लेकर मोबाइल नंबर 9707398293 से अभ्यर्थियों को फोन कर विज्ञप्ति के विरुद्ध चयन कराने की एवज में राशि की मांग करते हुए ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. किसी से 20 हजार रुपये तो किसी से 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है.

देखें पूरी खबर

फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम गौतम, खुद को उपायुक्त और परियोजना कार्यालय का कर्मी बताता है. गूगल फोन पर संख्या 7322 865007 संगीता के नाम पर राशि भेजने को कहा जाता है. लोहरदगा जिला प्रशासन ने ऐसे फ्रॉड कॉल से अभ्यर्थियों को सावधान रहने की अपील की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी लोगों से कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का फोन कॉल नहीं किया जा रहा है. जब प्रशासन ने इस फोन कॉल की जांच कराई तो पता चला कि यह फोन कॉल फर्जी है. अब पुलिस प्रशासन इस फर्जी नंबर की जांच करने में जुट गई है. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

लोहरदगा में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. पहले किसानों से धान के बदले 10 हजार रुपये देने की बात कही जा रही थी. अब सरकारी नौकरी देने के नाम पर फोन कर लोगों को लालच दिया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

लोहरदगा: जिले में साइबर अपराधी सरकारी नौकरी बांट रहे हैं. अभ्यर्थियों को फोन कर उन्हें चयनित अभ्यर्थियों की सूची में शॉर्टलिस्ट कराने की जिम्मेवारी लेने की बात कही जा रही है. इसके बदले साइबर अपराधियों की कुछ शर्त है. लोहरदगा जिले में कई अभ्यर्थियों को इस प्रकार का फोन कॉल आ चुका है. मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में भी आ गया है. अब इस मामले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दलालों की गिरफ्त में लोहरदगा सदर अस्पताल! सरकारी अस्पताल में घूम रहे एजेंट्स पर प्रबंधन मौन क्यों?


जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, नंबर जारी कर किया आगाह
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि लोहरदगा जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के चयन को लेकर नियुक्ति निकाली गई है. जिसे लेकर मोबाइल नंबर 9707398293 से अभ्यर्थियों को फोन कर विज्ञप्ति के विरुद्ध चयन कराने की एवज में राशि की मांग करते हुए ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. किसी से 20 हजार रुपये तो किसी से 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है.

देखें पूरी खबर

फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम गौतम, खुद को उपायुक्त और परियोजना कार्यालय का कर्मी बताता है. गूगल फोन पर संख्या 7322 865007 संगीता के नाम पर राशि भेजने को कहा जाता है. लोहरदगा जिला प्रशासन ने ऐसे फ्रॉड कॉल से अभ्यर्थियों को सावधान रहने की अपील की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी लोगों से कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का फोन कॉल नहीं किया जा रहा है. जब प्रशासन ने इस फोन कॉल की जांच कराई तो पता चला कि यह फोन कॉल फर्जी है. अब पुलिस प्रशासन इस फर्जी नंबर की जांच करने में जुट गई है. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

लोहरदगा में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. पहले किसानों से धान के बदले 10 हजार रुपये देने की बात कही जा रही थी. अब सरकारी नौकरी देने के नाम पर फोन कर लोगों को लालच दिया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.