लोहरदगा: जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के 15 दिन गुरुवार से कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार से लोहरदगा जिले में सुबह 5:00 बजे से कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही जनजीवन अब पूरी तरह से पटरी पर लौट जाएगा.
हटाया गया कर्फ्यू
बता दें कि लोहरदगा जिले में पिछले 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया था. जिला प्रशासन ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा प्रखंडों से प्राप्त विधि व्यवस्था प्रतिवेदन और विभिन्न स्तरों पर प्राप्त सूचना संग्रहण के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि जिले में वर्तमान में शांति व्यवस्था की स्थिति स्थापित है. इसके बाद 6 फरवरी से सुबह 5:00 बजे से लेकर पूरे क्षेत्र से कर्फ्यू हटा लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड पुलिस मिलकर चलाएगी नक्सलियों के खिलाफ अभियान, बनाई गई रणनीति
धारा 144 जारी रहेगी
23 जनवरी 2020 की घटना के बाद कुछ बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत जिले में 144 की धारा अब भी जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी स्थल पर 4 या 4 से अधिक लोग साथ नहीं होंगे. कोई भी व्यक्ति बिना पहले अनुमति के न तो कोई सभा करेगा और न ही जुलूस निकालेगा. साथ ही धार्मिक, जातीय और भाषाई समुदाय के बीच मतभेद बनाने वाला कार्य नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- रांची में महिला ने की खुदकुशी, तलाक के बाद से था तनाव
कई निर्देश
साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाएगा. शांति व्यवस्था भंग करने वाले संदेशों का आदान-प्रदान नहीं करेगा. किसी भी माध्यम से उत्तेजक भाषण का संप्रेषण नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा.