ETV Bharat / state

लोहरदगा में हिंसक घटना के 15 दिन बाद कर्फ्यू खत्म, आज से पटरी पर जनजीवन - लोहरदगा हिंसा

लोहरदगा जिले में अब शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम हो चुकी है. जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आज से लोहरदगा जिले में कर्फ्यू को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. इसके अलावे धारा 144 को अभी वर्तमान में लागू रखा गया है. इस दौरान आम लोगों के लिए कई जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Curfew ends in Lohardaga, Lohardaga violence, Lohardaga police, section 144 in Lohardaga, लोहरदगा में कर्फ्यू खत्म, लोहरदगा हिंसा, लोहरदगा पुलिस, लोहरदगा में धारा 144
लोहरदगा में कर्फ्यू खत्म
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 1:23 AM IST

लोहरदगा: जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के 15 दिन गुरुवार से कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार से लोहरदगा जिले में सुबह 5:00 बजे से कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही जनजीवन अब पूरी तरह से पटरी पर लौट जाएगा.

देखें पूरी खबर

हटाया गया कर्फ्यू
बता दें कि लोहरदगा जिले में पिछले 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया था. जिला प्रशासन ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा प्रखंडों से प्राप्त विधि व्यवस्था प्रतिवेदन और विभिन्न स्तरों पर प्राप्त सूचना संग्रहण के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि जिले में वर्तमान में शांति व्यवस्था की स्थिति स्थापित है. इसके बाद 6 फरवरी से सुबह 5:00 बजे से लेकर पूरे क्षेत्र से कर्फ्यू हटा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड पुलिस मिलकर चलाएगी नक्सलियों के खिलाफ अभियान, बनाई गई रणनीति

धारा 144 जारी रहेगी
23 जनवरी 2020 की घटना के बाद कुछ बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत जिले में 144 की धारा अब भी जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी स्थल पर 4 या 4 से अधिक लोग साथ नहीं होंगे. कोई भी व्यक्ति बिना पहले अनुमति के न तो कोई सभा करेगा और न ही जुलूस निकालेगा. साथ ही धार्मिक, जातीय और भाषाई समुदाय के बीच मतभेद बनाने वाला कार्य नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- रांची में महिला ने की खुदकुशी, तलाक के बाद से था तनाव

कई निर्देश
साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाएगा. शांति व्यवस्था भंग करने वाले संदेशों का आदान-प्रदान नहीं करेगा. किसी भी माध्यम से उत्तेजक भाषण का संप्रेषण नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा.

लोहरदगा: जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के 15 दिन गुरुवार से कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार से लोहरदगा जिले में सुबह 5:00 बजे से कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही जनजीवन अब पूरी तरह से पटरी पर लौट जाएगा.

देखें पूरी खबर

हटाया गया कर्फ्यू
बता दें कि लोहरदगा जिले में पिछले 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया था. जिला प्रशासन ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा प्रखंडों से प्राप्त विधि व्यवस्था प्रतिवेदन और विभिन्न स्तरों पर प्राप्त सूचना संग्रहण के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि जिले में वर्तमान में शांति व्यवस्था की स्थिति स्थापित है. इसके बाद 6 फरवरी से सुबह 5:00 बजे से लेकर पूरे क्षेत्र से कर्फ्यू हटा लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड पुलिस मिलकर चलाएगी नक्सलियों के खिलाफ अभियान, बनाई गई रणनीति

धारा 144 जारी रहेगी
23 जनवरी 2020 की घटना के बाद कुछ बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत जिले में 144 की धारा अब भी जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी स्थल पर 4 या 4 से अधिक लोग साथ नहीं होंगे. कोई भी व्यक्ति बिना पहले अनुमति के न तो कोई सभा करेगा और न ही जुलूस निकालेगा. साथ ही धार्मिक, जातीय और भाषाई समुदाय के बीच मतभेद बनाने वाला कार्य नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- रांची में महिला ने की खुदकुशी, तलाक के बाद से था तनाव

कई निर्देश
साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाएगा. शांति व्यवस्था भंग करने वाले संदेशों का आदान-प्रदान नहीं करेगा. किसी भी माध्यम से उत्तेजक भाषण का संप्रेषण नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा.

Intro:jh_loh_01_curfew_khatm_vo_jh10011
स्टोरी-लोहरदगा में हिंसक घटना के 15 दिन कर्फ्यू खत्म
एंकर- लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के 15 दिन गुरुवार से कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार से लोहरदगा जिले में सुबह 5:00 बजे से कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही जनजीवन अब पूरी तरह से पटरी पर लौट जाएगा. लोहरदगा जिले में विगत 23 जनवरी को हुई हिंसक घटना के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया था. जिला प्रशासन ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा प्रखंडों से प्राप्त विधि व्यवस्था प्रतिवेदन एवं विभिन्न स्तरों पर प्राप्त सूचना संग्रहण के उपरांत यह निष्कर्ष निकाला है की जिले में वर्तमान में शांति व्यवस्था की स्थिति स्थापित है. इसके बाद 6 फरवरी से सुबह 5:00 बजे से लेकर संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटा लिया जा रहा है.

इंट्रो- 23 जनवरी 2020 की घटना के बाद कुछ बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत जिले में 144 की धारा अब भी जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी स्थल पर 4 या 4 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे. कोई भी व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति के ना तो कोई सभा करेगा और ना ही जुलूस निकालेगा. साथ ही धार्मिक, जातीय एवं भाषाई समुदाय के बीच मतभेद बनाने वाला कार्य नहीं करेगा. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएगा. शांति व्यवस्था भंग करने वाले संदेशों का आदान प्रदान नहीं करेगा. किसी भी माध्यम से उत्तेजक भाषण का संप्रेषण नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा. इसके अलावा किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा. ना ही किसी व्यक्ति को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. अस्त्र शस्त्र का आदेश सिख समुदाय के व्यक्तियों और लाठी लेकर चलने वाले वृद्ध व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा. कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेगा. ना ही दूसरों का ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.


Body:23 जनवरी 2020 की घटना के बाद कुछ बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत जिले में 144 की धारा अब भी जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी स्थल पर 4 या 4 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे. कोई भी व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति के ना तो कोई सभा करेगा और ना ही जुलूस निकालेगा. साथ ही धार्मिक, जातीय एवं भाषाई समुदाय के बीच मतभेद बनाने वाला कार्य नहीं करेगा. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएगा. शांति व्यवस्था भंग करने वाले संदेशों का आदान प्रदान नहीं करेगा. किसी भी माध्यम से उत्तेजक भाषण का संप्रेषण नहीं किया जाएगा. कोई व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा. इसके अलावा किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा. ना ही किसी व्यक्ति को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. अस्त्र शस्त्र का आदेश सिख समुदाय के व्यक्तियों और लाठी लेकर चलने वाले वृद्ध व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा. कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेगा. ना ही दूसरों का ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.


Conclusion:लोहरदगा जिले में अब शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम हो चुकी है.जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार से लोहरदगा जिले में कर्फ्यू को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. इसके अलावे धारा 144 को अभी वर्तमान में लागू रखा गया है. इस दौरान आम लोगों के लिए कई जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसका अनुपालन करना लोगों के लिए जरूरी होगा. सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.