ETV Bharat / state

Lohardaga News: लोहरदगा और गुमला पुलिस प्रशासन के बीच हुआ क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी - etv news

लोहरदगा में दो जिला के पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के बीच क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला खेला गया. इसें गुमला पुलिस ने लोहरदगा पुलिस को हरा दिया. मुकाबला बेहद रोमांचक था.

cricket match
cricket match
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:32 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस क्रिकेट के मुकाबले में गुमला और लोहरदगा जिला की पुलिस प्रशासन की टीम शामिल हुई. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. प्रतियोगिता में ना सिर्फ गुमला पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों की सहभागिता रही, बल्कि लोहरदगा जिला के भी वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया.

यह भी पढ़ें: Lohardaga News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे, आधा दर्जन थानों की पुलिस पूछताछ करने पहुंची कुडू़

गुमला ने लोहरदगा को हराया: क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में गुमला की टीम ने लोहरदगा की टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. हालांकि दोनों ही टीम की ओर से पुलिस कप्तान आमने-सामने थे. मुकाबला बेहद रोमांचक रूप से आयोजित हुआ. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई थी. लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कहा कि दो जिलों के बीच आपसी समन्वय को और भी बेहतर बनाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता ना सिर्फ आपसी संबंधों को बेहतर रखती है, बल्कि सौहार्द को भी बेहतर बनाए रखती है. इसी को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. हम सभी को खेल के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. खेल हमेशा सकारात्मक संदेश देने का काम करता है.

काफी उत्साहित थी दोनों टीम: प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दोनों ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम काफी उत्साहित थी. इसके लिए आयोजनकर्ता के रूप में क्रिकेट कोच अमित कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी मैच देखने के लिए शामिल हुए थे. आखिरी गेंद तक मैच बेहद रोमांचक स्थिति में रहा. आखिर में गुमला जिले की टीम ने लोहरदगा जिले की टीम को हरा दिया.

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस क्रिकेट के मुकाबले में गुमला और लोहरदगा जिला की पुलिस प्रशासन की टीम शामिल हुई. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. प्रतियोगिता में ना सिर्फ गुमला पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों की सहभागिता रही, बल्कि लोहरदगा जिला के भी वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया.

यह भी पढ़ें: Lohardaga News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे, आधा दर्जन थानों की पुलिस पूछताछ करने पहुंची कुडू़

गुमला ने लोहरदगा को हराया: क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में गुमला की टीम ने लोहरदगा की टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. हालांकि दोनों ही टीम की ओर से पुलिस कप्तान आमने-सामने थे. मुकाबला बेहद रोमांचक रूप से आयोजित हुआ. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई थी. लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कहा कि दो जिलों के बीच आपसी समन्वय को और भी बेहतर बनाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता ना सिर्फ आपसी संबंधों को बेहतर रखती है, बल्कि सौहार्द को भी बेहतर बनाए रखती है. इसी को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. हम सभी को खेल के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. खेल हमेशा सकारात्मक संदेश देने का काम करता है.

काफी उत्साहित थी दोनों टीम: प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दोनों ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम काफी उत्साहित थी. इसके लिए आयोजनकर्ता के रूप में क्रिकेट कोच अमित कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी मैच देखने के लिए शामिल हुए थे. आखिरी गेंद तक मैच बेहद रोमांचक स्थिति में रहा. आखिर में गुमला जिले की टीम ने लोहरदगा जिले की टीम को हरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.