लोहरदगा: सरकार ने साफ कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह सबसे ज्यादा आवश्यक है. इसी वजह से तो सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. ताकि लोग एक दूसरे से मिल न सकें और कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने का मौका न मिले. इसके बावजूद लोहरदगा में लोग निर्देशों और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आम लोगों की ऐसी उदासीनता देखकर अधिकारियों में भी बौखलाहट है.
सब्जी बाजार में नियम तार-तार
बता दें कि आम आदमी की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के ललित नारायण स्टेडियम में अस्थाई बाजार का निर्माण कराया है. उद्देश्य था कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में बाजार न लगाकर एक ऐसे क्षेत्र में बाजार लगाया जाए, जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपने घर के लिए सब्जियों की खरीदारी कर पाएं.
ये भी पढ़ें- आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में चार गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
कोई सुनने को तैयार नहीं
आम लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन की इस पहल को गलत तरीके से ले लिया. सब्जी बाजार में नियमों को तार-तार कर के रख दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही नहीं हो रहा है. भीड़ ऐसे लग रही है जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. इस तरह के हालात को देखकर अधिकारी भी बौखलाहट में हैं. स्थिति को संभालने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है, फिर भी कोई कुछ सुनने के लिए तैयार ही नहीं है. बार-बार अनाउंसमेंट हो रही है, समझाया जा रहा है कि एक-दूसरे से दूर रहें. बावजूद इसके कोई सुनने को तैयार ही नहीं है.
ये भी पढ़ें- पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
हालात काफी घातक हो सकते हैं
हालात ऐसे ही रही तो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक पाना सरकार और प्रशासन के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा. लोहरदगा में लॉकडाउन की ऐसी हालत को देखकर कहना गलत नहीं की मौकों का दुरुपयोग करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे हालात रहे तो काफी घातक हो सकते हैं.