ETV Bharat / state

Lohardaga District Cricket Team Controversy: लोहरदगा जिला क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन पर विवाद, पूर्व अध्यक्ष ने उठाए सवाल - झारखंड न्यूज

लोहरदगा जिला क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने लोहरदगा जिला क्रिकेट टीम के चयन को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बाहरी खिलाड़ियों के चयन की बात कही है.

Controversy over selection of players for Lohardaga district cricket team
लोहरदगा जिला क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर विवाद
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 2:28 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के नाम को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले को लेकर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने सवाल उठा दिया है. प्रवीण कुमार सिंह ने इस पूरे मामले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह बेहद गंभीर मामला है. प्रवीण कुमार सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद मामला गर्म होने की उम्मीद है.

बाहरी खिलाड़ियों के चयन का आरोपः लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने लोहरदगा जिला क्रिकेट टीम के चयन को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस मामले में संलिप्त बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. पदाधिकारियों पर पैसा लेकर बाहरी खिलाड़ियों को लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित टीम में मौका दिए जाने की बात कही है.

जिला क्रिकेट एसोसिएशन पर प्रवीण कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रुपए लेकर लोहरदगा की ओर से मैच खिलाने का आरोप लगाया है. जिसमें कहा गया है कि बाहर के खिलाड़ियों से रुपये लेकर उन्हें लोहरदगा टीम की ओर से मौका दिया जा रहा है. लोहरदगा क्रिकेट टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उसमें दिल्ली, पटना के खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों से पैसा लेकर उन्हें लोहरदगा क्रिकेट टीम से मौका दिया गया है.

प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि लक्ष्यदीप कौशिक दिल्ली का रहने वाला है जबकि शुभम पांडे, प्रिंस सिन्हा और विपुल पटना के रहने वाले हैं. उन्हें लोहरदगा से फर्जी सर्टिफिकेट देकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से मौका दिया जाता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि लोहरदगा के खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है. किस तरह से यहां पर पैसे लेकर खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही जा रही है, उससे संबंधित ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है. स्थानीय खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने से खिलाड़ी काफी नाराज भी हैं. पूरे मामले को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से इस मामले को लेकर फिलहाल कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

प्रवीण कुमार सिंह ने टीम चयन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा पूरे मामले को पर ध्यान नहीं दिए जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि राज्यसभा सांसद काफी व्यस्त आदमी हैं और उन्हें शायद यह खबर ही नहीं कि यहां क्या हो रहा है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी गलत तरीके से बाहरी खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के नाम को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले को लेकर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने सवाल उठा दिया है. प्रवीण कुमार सिंह ने इस पूरे मामले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह बेहद गंभीर मामला है. प्रवीण कुमार सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद मामला गर्म होने की उम्मीद है.

बाहरी खिलाड़ियों के चयन का आरोपः लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने लोहरदगा जिला क्रिकेट टीम के चयन को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस मामले में संलिप्त बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. पदाधिकारियों पर पैसा लेकर बाहरी खिलाड़ियों को लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित टीम में मौका दिए जाने की बात कही है.

जिला क्रिकेट एसोसिएशन पर प्रवीण कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रुपए लेकर लोहरदगा की ओर से मैच खिलाने का आरोप लगाया है. जिसमें कहा गया है कि बाहर के खिलाड़ियों से रुपये लेकर उन्हें लोहरदगा टीम की ओर से मौका दिया जा रहा है. लोहरदगा क्रिकेट टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उसमें दिल्ली, पटना के खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों से पैसा लेकर उन्हें लोहरदगा क्रिकेट टीम से मौका दिया गया है.

प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि लक्ष्यदीप कौशिक दिल्ली का रहने वाला है जबकि शुभम पांडे, प्रिंस सिन्हा और विपुल पटना के रहने वाले हैं. उन्हें लोहरदगा से फर्जी सर्टिफिकेट देकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से मौका दिया जाता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि लोहरदगा के खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है. किस तरह से यहां पर पैसे लेकर खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही जा रही है, उससे संबंधित ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है. स्थानीय खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने से खिलाड़ी काफी नाराज भी हैं. पूरे मामले को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से इस मामले को लेकर फिलहाल कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

प्रवीण कुमार सिंह ने टीम चयन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा पूरे मामले को पर ध्यान नहीं दिए जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि राज्यसभा सांसद काफी व्यस्त आदमी हैं और उन्हें शायद यह खबर ही नहीं कि यहां क्या हो रहा है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी गलत तरीके से बाहरी खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.