लोहरदगा: जिले के नवनिर्वाचित विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के रविवार को लोहरदगा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें ढोल-नगाड़ों के बीच नेताओं उनका अभिनंदन किया गया. रामेश्वर उरांव के साथ राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी मौजूद रहे.
लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव के स्वागत में विजय जुलूस भी निकाला गया. जिसमें ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. शहरी क्षेत्र के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरे इस विजय जुलूस में नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का भी उत्साह देखते ही बन रहा था. रामेश्वर उरांव और धीरज प्रसाद साहू ने इस दौरान आम जनता का आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढे़ं:- रघुवर सरकार ने उड़ाया सिर्फ हाथी, नहीं किया कोई विकास: रामेश्वर उरांव
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, अब उन्हें पूरा करने का समय आ चुका है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में घूम-घूम कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि यदि वह कहीं गलती करते हैं तो लोग उन्हें बताएं, वह उस गलती को सुधार कर विकास को गति देने का काम किया जाएगा.