लोहरदगा: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उनके खिलाफ हमला बोल दिया है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आरपीएन सिंह की कार्यप्रणाली पर ही अब सवाल उठाया जा रहा है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने आरपीएन सिंह को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है.
ये भी पढ़ेंः BJP में शामिल होने पर RPN बोले- यूपी में 300 से ज्यादा सीट जीतेंगे, झारखंड में सरकार गिराने के सवाल पर दिया यह जवाब
तानाशाह थे आरपीएन सिंहः राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में कहा है कि आरपीएन सिंह तानाशाह थे. झारखंड के विधायक उनकी कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे. कई बार बात उन तक भी पहुंची थी. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रहे डॉ. रामेश्वर उरांव को भी इस बारे में पता होगा. आरपीएन सिंह की कार्यप्रणाली से लोग नाराज थे. उनकी पार्टी छोड़कर चले जाने से पार्टी के विधायक काफी ज्यादा खुश हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा है कि आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़कर जाने से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. झारखंड की राजनीति पर इसका कोई भी असर नहीं होगा. यहां पर पार्टी और भी ज्यादा मजबूत होगी. उन्होंने कहा है कि झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं. पहले भी उन्होंने इस प्रकार का पद संभाला है. इसका फायदा झारखंड को जरूर मिलेगा.
पार्टी छोड़ने वाले लोग सम्मान भी छोड़ते हैंः झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने को लेकर अपना बयान देते हुए कहा है कि वह इस विषय पर कुछ कहना नहीं चाहते थे, परंतु जब सवाल पूछा गया है तो वह इतना जरूर कहेंगे कि जो लोग पार्टी छोड़कर जाते हैं, वह सम्मान छोड़कर भी जाते हैं. इतनी बड़ी पार्टी को आखिर लोग क्यों छोड़ कर जाते हैं, यह उन्हें समझ में नहीं आता है. जो लोग भी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर गए हैं, वह आज भी अफसोस करते हैं. उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोहरदगा को ही देख लीजिए की किस तरह का हाल है. पार्टी के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता होनी चाहिए. समर्पण ही पार्टी को मजबूत बनाती है.