लोहरदगा: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत के फिर एक बार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को सुखदेव भगत जैसे लोगों से बचना चाहिए. ऐसे नेता सिर्फ अपने फायदे के लिए पार्टी में शामिल होते हैं.
राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सुखदेव भगत को पार्टी में वापस लाने को लेकर अगर आलाकमान ने फैसला ले ही लिया है तो वह स्वागत करेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी को ऐसे लोगों से बचना चाहिए. ऐसे लोग सिर्फ पार्टी को अपने फायदे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. सुखदेव भगत ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया था. उन्होंने अपने फायदे के लिए पार्टी छोड़ा था. वह पूरी स्थिति से आलाकमान को अवगत कराएंगे. इसके बाद भी अगर पार्टी उन्हें वापस लेना चाहती है तो वह आलाकमान के निर्णय का विरोध नहीं करेंगे.
ये भी पढ़े- पांकी मुठभेड़ मामले में 18 नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, सर्च अभियान जारी
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत के कांग्रेस पार्टी में वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राज्य सभा सांसद ने कहा कि सुखदेव भगत के पार्टी में वापस लौटने से गुटबाजी बढ़ेगी. सुखदेव भगत जैसे नेताओं से पार्टी को बचने की जरूरत है. वह पूरी स्थिति से पार्टी को अवगत कराएंगे.