लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के ओयना टोंगरी स्थित पत्थर खदान के पानी से एक 10 साल के बच्चे की लाश बरामद की गई है. बच्चा पिछले कई घंटों से लापता था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. बच्चा स्कूल के लिए निकला था और उसके बाद घर वापस नहीं लौटा था, जबकि वह स्कूल से घर के लिए निकल चुका था. इसके बाद कई घंटे तक परिजन उसकी खोजबीन में परेशान रहे.
ये भी पढ़ें-Lohardaga News: कोयल नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
मौसा के घर में रहकर बालक करता था पढ़ाईः मृत बालक की पहचान लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी महादेव उरांव के पुत्र संगम कुमार के रूप में की गई है. बालक लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के कुटमु जेलखाना रोड में अपने मौसा के घर में रहकर पढ़ाई करता था. वह स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद वापस घर नहीं लौटा. इसी बीच किसी ने परिजनों को बताया कि ओयना टोंगरी स्थित पत्थर खदान में एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है. परिजन जब वहां पहुंचे तो शव की पहचान संगम कुमार के रूप में हुई.
बालक की मौत की खबर मिलते ही घर में मचा कोहरामः वहीं बालक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को पत्थर खदान से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.
लोहरदगा में नहीं थम रहा डूबने से मौत होने का सिलसिलाः लोहरदगा में डूबने से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. साल 2023 में अब तक आठ बच्चों की मौत डूबने की वजह से हो चुकी है. लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. फिर एक बार एक बच्चे की लाश पत्थर खदान में पानी के गड्ढे से बरामद किया गया है. बच्चा वहां कैसे पहुंचा और क्या हुआ था, यह पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.