लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के आरोपों का खंडन किया है. हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री और नेताओं द्वारा जमीन घोटाले के मामले में रघुवर सरकार को घेरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि हेमंत सोरेन की अपनी सरकार है, वह जहां चाहें जांच करा लें. हम जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रियों और नेताओं के बयानों की आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सुबोध सिंह संगठनात्मक बैठक को लेकर लोहरदगा पहुंचे हुए थे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में वह प्रेस प्रतिनिधियों से भी मुखातिब हुए. सुबोध सिंह ने लोहरदगा के भाजपा कार्यालय में साफ तौर पर कहा है कि झारखंड सरकार के मंत्री यदि कह रहे हैं कि रघुवर सरकार में जमीन घोटाला हुआ है तो हम यह दावा करते हैं कि रघुवर सरकार में यदि कहीं एक इंच भी जमीन का घोटाला हुआ है तो हम जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
हेमंत सोरेन की अपनी सरकार है. वह जहां चाहें जांच करा सकते हैं. हम जांच से पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम किसी को बयानों को रोक नहीं सकते, परंतु इतना तो तय है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ खुद भी आंदोलन करते रहे हैं.
पिछले 5 साल के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाने का काम किया है. अब तो हेमंत सोरेन की सरकार है, वह चाहे तो जांच करा सकते हैं. इधर सुबोध सिंह ने बाबूलाल मरांडी के उस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि वर्तमान सरकार के नेता और मंत्री नक्सलियों से संबंध रखते हैं.
यह भी पढ़ेंः किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट सरेंडर की तैयारी
सुबोध सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ही इस मामले में कोई बयान दे सकते हैं, वह फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कहेंगे. हालांकि इस मामले को लेकर विगत दिन झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यदि बाबूलाल मरांडी को पता है कि कौन से नेता नक्सलियों से संबंध रखते हैं, वह सूची दें हम कार्रवाई के लिए तैयार हैं.
लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि जमीन घोटाले के मामले में रघुवर सरकार के कार्यकाल को लेकर आरोप लगाया जा रहा है तो हम जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यदि रघुवर सरकार के कार्यकाल में कोई जमीन घोटाला हुआ है, तो हम जांच से पीछे नहीं हटेंगे. सिर्फ आरोप लगाने से नहीं होता है, बल्कि उसे प्रमाणित करना भी पड़ता है.