ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कल पहुंचेंगे लोहरदगा, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - Lohardaga news

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने को लेकर गुरुवार को लोहरदगा पहुंच रहे हैं. दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यहां पर बाबूलाल मरांडी कार्यकर्ताओं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे. कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

Babulal Marandi reached Lohardaga on Thursday
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कल पहुंचेंगे लोहरदगा
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:59 PM IST

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को लोहरदगा पहुंचेंगे. बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सभी कार्यक्रम पार्टी स्तर के हैं. इन कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे. बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में डीजीपी ने की अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- नक्सलियों को देंगे माकूल जवाब

कार्यकर्ता करेंगे स्वागत, सम्मेलन में लेंगे भाग
भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बाबूलाल मरांडी गुरुवार की सुबह 10 बजे रांची से सड़क मार्ग से लोहरदगा के लिए चलेंगे. सुबह 11:00 बजे कुडू के मराडीह वीर शिवाजी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद कुडू प्रखंड के दीनदयाल भवन में कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी का स्वागत करेंगे. जबकि लोहरदगा के शंख नदी मोड़ में 11:45 में कार्यकर्ताओं की ओर से बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

बाबूलाल मरांडी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. दोपहर 12 बजे सदर प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित नगर भवन में अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी भाग लेंगे. इसके बाद शाम 6:30 बजे जिला परिषदन में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक करेंगे. जबकि रात्रि 8:30 बजे भाजपा के आदिवासी नेता अनिल उरांव के आवास में सरना टोली स्थित आवास में बाबूलाल मरांडी भोजन करेंगे. रात्रि विश्राम बाबूलाल मरांडी का जिला परिसदन में तय किया गया है. वहीं, शुक्रवार को भी वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. बाबूलाल मरांडी का लोहरदगा आना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2020 के जनवरी माह में लोहरदगा में हुए सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद बाबूलाल मरांडी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लोहरदगा पहुंचे हुए थे.

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को लोहरदगा पहुंचेंगे. बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सभी कार्यक्रम पार्टी स्तर के हैं. इन कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे. बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में डीजीपी ने की अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- नक्सलियों को देंगे माकूल जवाब

कार्यकर्ता करेंगे स्वागत, सम्मेलन में लेंगे भाग
भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बाबूलाल मरांडी गुरुवार की सुबह 10 बजे रांची से सड़क मार्ग से लोहरदगा के लिए चलेंगे. सुबह 11:00 बजे कुडू के मराडीह वीर शिवाजी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद कुडू प्रखंड के दीनदयाल भवन में कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी का स्वागत करेंगे. जबकि लोहरदगा के शंख नदी मोड़ में 11:45 में कार्यकर्ताओं की ओर से बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया जाएगा.

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

बाबूलाल मरांडी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. दोपहर 12 बजे सदर प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित नगर भवन में अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी भाग लेंगे. इसके बाद शाम 6:30 बजे जिला परिषदन में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक करेंगे. जबकि रात्रि 8:30 बजे भाजपा के आदिवासी नेता अनिल उरांव के आवास में सरना टोली स्थित आवास में बाबूलाल मरांडी भोजन करेंगे. रात्रि विश्राम बाबूलाल मरांडी का जिला परिसदन में तय किया गया है. वहीं, शुक्रवार को भी वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. बाबूलाल मरांडी का लोहरदगा आना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2020 के जनवरी माह में लोहरदगा में हुए सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद बाबूलाल मरांडी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लोहरदगा पहुंचे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.