लोहरदगा: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत नदिया करचा टोली गांव के रहने वाले सरकारी शिक्षक प्रदीप कुमार हिंद और निजी विद्यालय की शिक्षिका दीप्ति कुमारी के बेटा आयुष कुमार हिंद ने झारखंड मैट्रिक परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आयुष की सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है. आयुष इस सफलता के लिए अपने अभिभावक और गुरुजनों को श्रेय देता है. वह नेतरहाट आवासीय विद्यालय का विद्यार्थी है.
मेहनत और सीखने को जीवन में दिया महत्व
लोहरदगा जिले के सरकारी शिक्षक प्रदीप कुमार हिंद और निजी विद्यालय की शिक्षिका दीप्ति कुमारी के बेटा आयुष कुमार हिंद ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पूरा परिवार आयुष की सफलता से काफी खुश है. आयुष का कहना है कि जीवन में हमेशा मेहनत को प्राथमिकता देनी चाहिए. अगर हम कुछ सीखने को लेकर मेहनत करते हैं तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है. सिर्फ मार्कशीट की ओर भागने से कुछ हासिल नहीं होता है. इसलिए मार्कशीट के बदले कुछ सीखने की ओर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-जयवर्धन सिंह हत्याकांडः बीजेपी नेता ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप
माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय
आयुष इस सफलता के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय देता है. आयुष का सपना टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है. आयुष का कहना है कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में उसे काफी कुछ सीखने को मिला है. वहां के गुरुजनों ने उसे जीवन में आगे बढ़ना और मेहनत करना सिखाया है.