ETV Bharat / state

लोहरदगा में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - एसपी आर रामकुमार

लोहरदगा में अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद हुआ है. सदर थाना (Sadar Police Station) की पुलिस ने रामपुर गांव के मो. शमीम के घर पर छापेमारी की और 150 किलो विस्फोटक बरामद किया. विस्फोटक मिलते ही शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

explosive recovered in Lohardaga
लोहरदगा में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:08 PM IST

लोहरदगा: बुधवार को लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दलबल के साथ रामपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करीब 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद हुआ है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःVideo: बम के धमाकों से थर्रा उठा लोहदगा का जंगल, नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए नाकाम

लोहरदगा पुलिस ने बताया कि एसपी आर रामकुमार को सूचना मिली कि एक घर में विस्फोटर छिपाकर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी की और दो आरोपियों के साथ विस्फोटक बरामद किया. लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि रामपुर गांव के जहीर अंसारी के पुत्र मो. शमीम के घर पर छापेमारी की गई. जहां से प्रतिबंधित विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक की वजन 150 किलो है, जो तीन प्लास्टिक बोरा में सील करके रखा गया था.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ ने बताया कि विस्फोटक बरामद होते ही शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ शुरू की गई. उन्होंने कहा कि शमीम की निशानदेही पर रांची जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मो. इमरान ने ही विस्फोटक रखा था. उन्होंने कहा कि पूछताछ में अहम सुरगा मिले हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

लोहरदगा: बुधवार को लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दलबल के साथ रामपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करीब 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद हुआ है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःVideo: बम के धमाकों से थर्रा उठा लोहदगा का जंगल, नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए नाकाम

लोहरदगा पुलिस ने बताया कि एसपी आर रामकुमार को सूचना मिली कि एक घर में विस्फोटर छिपाकर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी की और दो आरोपियों के साथ विस्फोटक बरामद किया. लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि रामपुर गांव के जहीर अंसारी के पुत्र मो. शमीम के घर पर छापेमारी की गई. जहां से प्रतिबंधित विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक की वजन 150 किलो है, जो तीन प्लास्टिक बोरा में सील करके रखा गया था.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ ने बताया कि विस्फोटक बरामद होते ही शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ शुरू की गई. उन्होंने कहा कि शमीम की निशानदेही पर रांची जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मो. इमरान ने ही विस्फोटक रखा था. उन्होंने कहा कि पूछताछ में अहम सुरगा मिले हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.