लोहरदगा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह आज लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसी को भी बिना जांच के कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं है. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
अमित शाह लोहरदगा में लगभग 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बिशुनपुर, गुमला और सिसई विधानसभा क्षेत्र से भी बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. अमित शाह के लोहरदगा आने को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. जनसभा स्थल पर 10 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, 200 दारोगा के अलावे 1000 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- लोहरदगा में होगा दिलचस्प मुकाबला, कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष होंगे आमने-सामने
झारखंड विधानसभा चुनाव में अमित शाह के कार्यक्रम के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान का आगाज भी हो रहा है. अमित शाह का लगभग दोपहर 1 बजे लोहरदगा पहुंचने का कार्यक्रम है. अमित शाह के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, समीर उरांव, सुदर्शन भगत सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. जनसभा के बाद अमित शाह सरस्वती विद्या मंदिर में लोहरदगा, गुमला, बिशुनपुर और लातेहार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.