ETV Bharat / state

लोहरदगाः लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वालों पर हो रही है कार्रवाई - lockdown in jharkhand

कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए लोहरगा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन दिन रात जुटा है. इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. बड़े पैमाने पर सभी जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.

लॉकडाउन
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:09 PM IST

लोहरदगाः कोरोना महामारी के कारण में राज्य में लॉकडाउन लागू है. इसका प्रशासन सख्ती से पालन करा है. लोहरदगा जिले में भी प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की नजर है. यदि सड़क पर बेवजह घूमते नजर आए तो खैर नहीं है. यहां पर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त.

सड़क पर वाहन चलाने के लिए यदि पास नहीं है और कोई उचित कारण नहीं है तो फिर वाहन जब्त होना तय है, पुलिस-प्रशासन की फटकार मिलेगी सो अलग. लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन बेहद सख्त है. लापरवाह लोगों को सड़क पर ही पाठ पढ़ाया जा रहा है. अधिकारी एक-एक वाहन की जांच कर रहे हैं.

लोहरदगा जिले में हर एक वाहन की जांच की जा रही है.अधिकारी खुद सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. अनुमंडल कार्यालय से वाहनों के लिए पास जारी किया जा रहे हैं.

उचित कारण बताने और कागजात देने के बाद ही पास निर्गत हो रहा है. ऐसे में यदि लोगों के पास पर्याप्त कारण नहीं है तो पुलिस-प्रशासन वाहन चलाने की अनुमति नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं

तत्काल वाहनों को जब्त कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है. इसके अलावा जो लोग सड़क पर बेवजह घूम रहे हैं, उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर कार्रवाई भी हो रही है.

200 से ज्यादा वाहन जब्त

लोहरदगा में अब तक 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर को जब्त किया गया है. पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर लगाम लग गया है.

पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा लगातार अभियान को जारी रखा गया है. जिले की सीमाओं को सील किया जा चुका है. हर एक सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस का चेकपोस्ट है. यहां तक कि लोहरदगा जिले की सीमाओं के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

लॉकडाउन उल्लंघन के कई बड़े मामले सामने आने के बाद पुलिस- प्रशासन की ओर से या कार्रवाई की जा रही है. लोहरदगा में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज हुईं हैं. लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

लोहरदगाः कोरोना महामारी के कारण में राज्य में लॉकडाउन लागू है. इसका प्रशासन सख्ती से पालन करा है. लोहरदगा जिले में भी प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की नजर है. यदि सड़क पर बेवजह घूमते नजर आए तो खैर नहीं है. यहां पर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त.

सड़क पर वाहन चलाने के लिए यदि पास नहीं है और कोई उचित कारण नहीं है तो फिर वाहन जब्त होना तय है, पुलिस-प्रशासन की फटकार मिलेगी सो अलग. लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन बेहद सख्त है. लापरवाह लोगों को सड़क पर ही पाठ पढ़ाया जा रहा है. अधिकारी एक-एक वाहन की जांच कर रहे हैं.

लोहरदगा जिले में हर एक वाहन की जांच की जा रही है.अधिकारी खुद सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. अनुमंडल कार्यालय से वाहनों के लिए पास जारी किया जा रहे हैं.

उचित कारण बताने और कागजात देने के बाद ही पास निर्गत हो रहा है. ऐसे में यदि लोगों के पास पर्याप्त कारण नहीं है तो पुलिस-प्रशासन वाहन चलाने की अनुमति नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं

तत्काल वाहनों को जब्त कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है. इसके अलावा जो लोग सड़क पर बेवजह घूम रहे हैं, उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर कार्रवाई भी हो रही है.

200 से ज्यादा वाहन जब्त

लोहरदगा में अब तक 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर को जब्त किया गया है. पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर लगाम लग गया है.

पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इसके अलावा लगातार अभियान को जारी रखा गया है. जिले की सीमाओं को सील किया जा चुका है. हर एक सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस का चेकपोस्ट है. यहां तक कि लोहरदगा जिले की सीमाओं के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

लॉकडाउन उल्लंघन के कई बड़े मामले सामने आने के बाद पुलिस- प्रशासन की ओर से या कार्रवाई की जा रही है. लोहरदगा में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज हुईं हैं. लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.