ETV Bharat / state

Lohardaga News: लोहरदगा में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम - किस्को प्रखंड

लोहरदगा जिला प्रशासन रामनवमी को लेकर अलर्ट है. प्रशासन की ओर से रामनवमी जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-March-2023/jh-loh-01-districjone-pkg-jh10011_29032023090024_2903f_1680060624_884.jpg
Alert Regarding Ramnavami In Lohardaga
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:49 PM IST

लोहरदगा: रामनवमी को लेकर लोहरदगा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मैराथन बैठकों के बाद प्रशासन ने जिले को 26 जोन में बांटा है. साथ ही प्रत्येक जोन के लिए पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. वहीं किसी की परिस्थिति से निपटने को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है. इस रणनीति के तहत बेहद गोपनीय तरीके से काम किया जा रहा है, ताकि आम आदमी को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके.

ये भी पढे़ं-Ranchi News: रामनवमी के मौके पर रांची में दिखती है कौमी एकता की मिसाल, मुस्लिम युवकों के चेहरे पर आ जाती है खुशी, जाने क्यों
शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः लोहरदगा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर एक क्षेत्र में अलग पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. रामनवमी के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. पिछले साल रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन कोई भी चांस नहीं लेना चाहता है.

इन संवेदनशील स्थानों में पुलिस की रहेगी पैनी नजरः इसके तहत संवेदनशील मोहल्लों और गांवों का चयन किया गया है. जिसमें लोहरदगा शहरी क्षेत्र के जोन वन में बड़ी मस्जिद, बगडू मोड़, सोमवार बाजार, पावरगंज, बेलाल मस्जिद, वीर शिवाजी चौक, बरवाटोली चौक, हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार, तेतरतर बालिका उच्च विद्यालय, इमली चौक, ईदगाह निंगनी हैं. वहीं जोन दो में रेलवे साइडिंग, मैना बगीचा, जुरिया, समाहरणालय, पतराटोली, ढोढहा टोली, दुपट्टा चौक और कुटमु हैं. वहीं जोन तीन में रामपुर, इरगांव, भठखिजरी, मुंदो, तिगरा, भक्सो और अरकोसा शामिल हैं. वहीं जोन चार में हिरही, कुजरा, मन्हों, हेंदलासो, जोरी, हेसल, ओयना को शामिल किया गया है.

एसडीपीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को का बनाया गया जोनल पदाधिकारीः संवेदनशील स्थानों में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, बीडीओ प्रतिभा कुजूर और पुलिस अवर निरीक्षक सह लोहरदगा थाना प्रभारी अनिल उरांव को विधि-व्यवस्था और सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जोनल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

सभी पदाधिकारियों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गयाः इसी तरह से कुडू प्रखंड में चार, किस्को प्रखंड में तीन, भंडरा प्रखंड में तीन, कैरो प्रखंड में चार, बगडू थाना क्षेत्र में तीन जोन बनाए गए हैं. सभी जोन के पदाधिकारियों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, ताकि पल-पल की खबर कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचती रहे.
पदाधिकारियों को सौंपी गई अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारीः रामनवमी सहित अन्य पर्व-त्योहारों के अवसर पर लोहरदगा में संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस बार हर क्षेत्र की जिम्मेदारी एक पदाधिकारी को सौंपी है. यदि उस क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना होती है, तो इसकी जवाबदेही उस पदाधिकारी की होगी.

लोहरदगा: रामनवमी को लेकर लोहरदगा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मैराथन बैठकों के बाद प्रशासन ने जिले को 26 जोन में बांटा है. साथ ही प्रत्येक जोन के लिए पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. वहीं किसी की परिस्थिति से निपटने को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है. इस रणनीति के तहत बेहद गोपनीय तरीके से काम किया जा रहा है, ताकि आम आदमी को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके.

ये भी पढे़ं-Ranchi News: रामनवमी के मौके पर रांची में दिखती है कौमी एकता की मिसाल, मुस्लिम युवकों के चेहरे पर आ जाती है खुशी, जाने क्यों
शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः लोहरदगा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर एक क्षेत्र में अलग पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. रामनवमी के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. पिछले साल रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन कोई भी चांस नहीं लेना चाहता है.

इन संवेदनशील स्थानों में पुलिस की रहेगी पैनी नजरः इसके तहत संवेदनशील मोहल्लों और गांवों का चयन किया गया है. जिसमें लोहरदगा शहरी क्षेत्र के जोन वन में बड़ी मस्जिद, बगडू मोड़, सोमवार बाजार, पावरगंज, बेलाल मस्जिद, वीर शिवाजी चौक, बरवाटोली चौक, हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार, तेतरतर बालिका उच्च विद्यालय, इमली चौक, ईदगाह निंगनी हैं. वहीं जोन दो में रेलवे साइडिंग, मैना बगीचा, जुरिया, समाहरणालय, पतराटोली, ढोढहा टोली, दुपट्टा चौक और कुटमु हैं. वहीं जोन तीन में रामपुर, इरगांव, भठखिजरी, मुंदो, तिगरा, भक्सो और अरकोसा शामिल हैं. वहीं जोन चार में हिरही, कुजरा, मन्हों, हेंदलासो, जोरी, हेसल, ओयना को शामिल किया गया है.

एसडीपीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को का बनाया गया जोनल पदाधिकारीः संवेदनशील स्थानों में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, बीडीओ प्रतिभा कुजूर और पुलिस अवर निरीक्षक सह लोहरदगा थाना प्रभारी अनिल उरांव को विधि-व्यवस्था और सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जोनल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

सभी पदाधिकारियों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गयाः इसी तरह से कुडू प्रखंड में चार, किस्को प्रखंड में तीन, भंडरा प्रखंड में तीन, कैरो प्रखंड में चार, बगडू थाना क्षेत्र में तीन जोन बनाए गए हैं. सभी जोन के पदाधिकारियों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, ताकि पल-पल की खबर कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचती रहे.
पदाधिकारियों को सौंपी गई अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारीः रामनवमी सहित अन्य पर्व-त्योहारों के अवसर पर लोहरदगा में संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस बार हर क्षेत्र की जिम्मेदारी एक पदाधिकारी को सौंपी है. यदि उस क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना होती है, तो इसकी जवाबदेही उस पदाधिकारी की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.