ETV Bharat / state

लोहरदगा में शूटिंग क्लब का हुआ शुभारंभ, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री हुईं शामिल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 8:05 PM IST

लंबे इंतजार के बाद लोहरदगा में बुधवार को शूटिंग क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सहित झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू समेत कई लोगों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की भव्यता एक नया संदेश दे रही थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया.

Actress Bhagyashree inaugurates shooting club in Lohardaga
Actress Bhagyashree inaugurates shooting club in Lohardaga
फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने लोहरदगा शूटिंग क्लब का किया उद्घाटन

लोहरदगा: बुधवार को शूंटिंग क्लब का शुभारंभ हुआ. बीएस कॉलेज मैदान में बनाए गए शूटिंग क्लब का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस समारोह में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग जज धीरज सिंह सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. भाग्यश्री को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

ये भी पढ़ें- Lohardaga News: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और गायक अमित गुप्ता 27 सितंबर को लोहरदगा में, शूटिंग रेंज उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

लोहरदगा के बीएस कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने शूंटिंग क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शामिल हुई फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री की एक झलक पाने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोग भाग्यश्री के साथ सेल्फी लेने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे. भाग्यश्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अब पहले के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत हो रही है. धीरे-धीरे कर हम आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में और भी सुखद परिणाम निकलकर सामने आने वाला है.

जो वादा किया था, वह निभाया- भाग्यश्री: भाग्यश्री ने कहा कि साल 2019 में चुनाव के दौरान वह लोहरदगा आई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि डॉ. रामेश्वर उरांव यहां से चुनाव जीतते हैं, तो वह दोबारा यहां पर आएगी. उन्होंने अपना किया हुआ वादा निभाया है. खेल के क्षेत्र में लोहरदगा काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह उम्मीद करती हैं कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर लोहरदगा का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा.

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा को स्पोर्ट्स हब के रूप में स्थापित करना उनका उद्देश्य रहा है. वह अपने बड़े भाई शिव प्रसाद साहू के सपने को पूरा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से लोहरदगा खेल के मामले में काफी तेजी के साथ विकास कर रहा है. यहां पर खेल संसाधनों का विकास किया जा रहा है. आने वाले समय में इसमें और भी उन्नति देखने को मिलेगी. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा के विकास को लेकर सामूहिक प्रयास के साथ तेजी से काम हो रहा है. कई और काम किया जाना है, जो जल्द ही धरातल पर नजर आएगा.

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने लोहरदगा शूटिंग क्लब का किया उद्घाटन

लोहरदगा: बुधवार को शूंटिंग क्लब का शुभारंभ हुआ. बीएस कॉलेज मैदान में बनाए गए शूटिंग क्लब का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस समारोह में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग जज धीरज सिंह सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. भाग्यश्री को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

ये भी पढ़ें- Lohardaga News: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और गायक अमित गुप्ता 27 सितंबर को लोहरदगा में, शूटिंग रेंज उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

लोहरदगा के बीएस कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने शूंटिंग क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शामिल हुई फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री की एक झलक पाने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोग भाग्यश्री के साथ सेल्फी लेने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे. भाग्यश्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अब पहले के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत हो रही है. धीरे-धीरे कर हम आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में और भी सुखद परिणाम निकलकर सामने आने वाला है.

जो वादा किया था, वह निभाया- भाग्यश्री: भाग्यश्री ने कहा कि साल 2019 में चुनाव के दौरान वह लोहरदगा आई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि डॉ. रामेश्वर उरांव यहां से चुनाव जीतते हैं, तो वह दोबारा यहां पर आएगी. उन्होंने अपना किया हुआ वादा निभाया है. खेल के क्षेत्र में लोहरदगा काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह उम्मीद करती हैं कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर लोहरदगा का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा.

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा को स्पोर्ट्स हब के रूप में स्थापित करना उनका उद्देश्य रहा है. वह अपने बड़े भाई शिव प्रसाद साहू के सपने को पूरा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से लोहरदगा खेल के मामले में काफी तेजी के साथ विकास कर रहा है. यहां पर खेल संसाधनों का विकास किया जा रहा है. आने वाले समय में इसमें और भी उन्नति देखने को मिलेगी. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा के विकास को लेकर सामूहिक प्रयास के साथ तेजी से काम हो रहा है. कई और काम किया जाना है, जो जल्द ही धरातल पर नजर आएगा.

Last Updated : Sep 27, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.