ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर सख्ती, बिना पास के सड़क पर निकले तो होगा यह हाल

लोहरदगा में मोटरसाइकिल से घूमने के लिए आवश्यक कार्य का पास होना बहुत जरूरी है. पास नहीं होने की स्थिति में दंड भुगतना पड़ेगा. लोहरदगा से सटे सीमा क्षेत्रों में यदि वाहन चालक बिना किसी पास के घूमते हुए पकड़े गए तो उन्हें बीच सड़क में ही उठक-बैठक लगानी पड़ रही है. इसके साथ ही प्राथमिकी और वाहन जब्त की कार्रवाई भी की जा रही है.

Action on motorists during lockdown in lohardaga
उठक-बैठक
author img

By

Published : May 2, 2020, 5:52 PM IST

लोहरदगा: सरकार और जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमों और निर्देशों के उल्लंघन के मामले में कई लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. बिना वैध पास के इधर-उधर घूम रहे लोगों को बीच सड़क में ही उठक-बैठक लगानी पड़ी. जो लोग सीधे-सीधे लापरवाही बरत रहे थे, उनके वाहन को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की गई है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से लापरवाह लोगों में हड़कंप मच चुका है.

देखें पूरी खबर

कई लोगों के खिलाफ हुई है मामला दर्ज

सेन्हा थाना में कई ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो लोग नियमों और निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे. इनमें बिना आदेश के बाजार लगाना, लॉकडाउन के बावजूद ऋण वितरण को लेकर कैंप लगाना और ईट भट्ठे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए काम कराना शामिल है. वाहन जब्त करने की कार्रवाई तो नियमित रूप से चल ही रही है. लगातार कार्रवाई से लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन को लेकर थोड़ी जागरूकता जरूर नजर आ रही है.

ये भी देखें- कांग्रेस विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत, BJP नेता ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप

नियम-निर्देश और सजगता, इन तीनों का पाठ पढ़ाने को लेकर लोहरदगा में प्रशासनिक कार्रवाई बेहद सख्त है. नियम तोड़ा तो बीच सड़क में उठक-बैठक. लापरवाह पाए गए तो प्राथमिकी और वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में ताबड़तोड़ प्राथमिकी दर्ज हो रही है.

लोहरदगा: सरकार और जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमों और निर्देशों के उल्लंघन के मामले में कई लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. बिना वैध पास के इधर-उधर घूम रहे लोगों को बीच सड़क में ही उठक-बैठक लगानी पड़ी. जो लोग सीधे-सीधे लापरवाही बरत रहे थे, उनके वाहन को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की गई है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से लापरवाह लोगों में हड़कंप मच चुका है.

देखें पूरी खबर

कई लोगों के खिलाफ हुई है मामला दर्ज

सेन्हा थाना में कई ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो लोग नियमों और निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे. इनमें बिना आदेश के बाजार लगाना, लॉकडाउन के बावजूद ऋण वितरण को लेकर कैंप लगाना और ईट भट्ठे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए काम कराना शामिल है. वाहन जब्त करने की कार्रवाई तो नियमित रूप से चल ही रही है. लगातार कार्रवाई से लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन को लेकर थोड़ी जागरूकता जरूर नजर आ रही है.

ये भी देखें- कांग्रेस विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत, BJP नेता ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप

नियम-निर्देश और सजगता, इन तीनों का पाठ पढ़ाने को लेकर लोहरदगा में प्रशासनिक कार्रवाई बेहद सख्त है. नियम तोड़ा तो बीच सड़क में उठक-बैठक. लापरवाह पाए गए तो प्राथमिकी और वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में ताबड़तोड़ प्राथमिकी दर्ज हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.