लोहरदगा: देर रात अपने पड़ोसी से मोटरसाइकिल मांग कर एक युवक घर से निकला था, जिसके बाद से वह घर ही नहीं लौटा. सुबह ग्रामीणों ने तालाब के किनारे उसके शव को देखा. जिसके बाद इस मामले की जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
संदेहास्पद अवस्था में मिली लाश
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बांधटोली निवासी दिनेश महतो का बेटा निमेश कुमार उर्फ छोटू अपने पड़ोसी राजेश महतो से मोटरसाइकिल मांग कर निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं आया. निमेश कहां गया इस बात की भी जानकारी किसी को नहीं थी. शुक्रवार की सुबह सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा-उगरा पथ में मेढ़ो तालाब के नजदीक झाड़ियों में मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 डीआर-3217 दिखाई दी. जब ग्रामीण उसके नजदीक पहुंचे तो वहां पर झाड़ियों में एक युवक का शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब शव की पहचान कराई तो उसकी पहचान निमेश के रूप में हुई.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: सड़क पर मजदूरों को छोड़ कर बस चालक फरार, घर जाने के लिए नहीं है किराया
मामले की जानकारी मिलने के बाद निमेश के परिजनों के होश ही उड़ गए. किसी को समझ में नहीं आ रहा कि किस कारण से उसकी मौत हुई. हालांकि पुलिस को संदेह है कि युवक मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.