लोहरदगाः जिले में महज एक मोटरसाइकिल के लिए अपराधियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल डाला था. फिर भी पुलिस की पकड़ से बच ना सके. पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में हत्यारों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के नंदनी जलाशय के समीप विगत 24 जून को काफी खराब हालत में एक शव बरामद किया गया था.
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि लाश कुडू थाना क्षेत्र के कोकर गांव निवासी दशरथ साहू के पुत्र लक्ष्मण साहू की है. इस निर्मम हत्या करने के मामले में भंडरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लक्ष्मण साहू की हत्या की घटना उनके मोटरसाइकिल को लूट के क्रम में अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों में भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर गांव निवासी सत्येंद्र उरांव, पझरी गांव निवासी शनीराम उरांव, पंकज उरांव शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपने बयान में कहा है कि मोटरसाइकिल के लालच में लक्ष्मण साहू की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है.
मोटरसाइकिल लूट के क्रम में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को भंडरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है.