लोहरदगा: जिले में कोरोना वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है. लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की सतर्कता अब बढ़ चुकी है. शहरी क्षेत्र में खास तौर पर सतर्कता बरती गई है. शहर के पावरगंज चौक, सदर अस्पताल रोड, दुर्गाबाड़ी लेन, एनवाईके गली को सील कर दिया गया है. जिले में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सहित अब तक कुल 76 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद एक तरह से खलबली मची हुई है. शहर के मुख्य चौराहा पावरगंज में बैरियर लगाकर उस रास्ते को सील कर दिया गया है. यहां पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया है.
इसके अलावा सदर थाना परिसर और महिला थाना को भी सील किया जा चुका है. किसी को भी थाना के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. थाना गेट पर ही टेंट लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग अब सक्रियता के साथ कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेते हुए जांच प्रक्रिया को तेज कर चुका है.
शहरी क्षेत्र में संक्रमण फैलने से स्थिति बेहद चिंतनीय नजर आ रही है. लोगों में एक प्रकार से संशय की स्थिति दिखाई दे रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बेहद सतर्कता के साथ लोगों को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित रखने के काम में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- मिड डे मील घोटाला : आरोपी संजय तिवारी फरार, सीबीआई कर रही तलाश
लोहरदगा शहर अलर्ट पर है. सदर थाना परिसर और महिला थाना को सील किया जा चुका है. सदर अस्पताल के सभी कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. शहर के कई इलाकों में आवागमन की अनुमति नहीं है. शहर में संक्रमण फैलने के बाद स्थिति चिंतनीय हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग बेहद सक्रियता के साथ संक्रमण के रोकथाम को लेकर जुट चुका है.