लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण की घातक स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है. लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि सोमवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई, जबकि कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई जांच में आरएटी से 75, ट्रू-नेट से 15 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,541 कोरोना के नए मरीज, 124 लोगों की गई जान
932 मामले सक्रिय
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 99,726 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है, जिसमें से 94,972 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. जांच में 3,118 लोग अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि 91,863 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले में वर्तमान में 932 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2,159 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में आत्महत्या कर ली थी. लोहरदगा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में यदि संक्रमण की स्थिति की बात करें तो जिले के सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र में कुल 1,939 लोग संक्रमित पाए गए है. जिले के भंडरा प्रखंड में 168, सेन्हा प्रखंड में 383, किस्को प्रखंड में 267 और कुडू प्रखंड में 361 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.