लोहरदगा: जिले के कुडू थाना पुलिस ने निजी नन बैंकिंग के एजेंट से हुई लूट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में करगे गांव निवासी अपराधी सुनील कुमार साहू, अमर कुमार साहू, सुनील उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
फरवरी 2019 में हुई थी लूट
कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी-कैरो रोड से हुरहद मोड़ के पास नन बैंकिग कंपनी के एजेंट से फरवरी 2019 में लूट हुई थी. मामले में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 9 फरवरी की रात नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट मुनीर अंसारी से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 53 सौ रूपए और एक मोबाइल लूट लिया था. मामले में अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक को सूचना मिली थी कि कांड में शामिल सभी अपराधी रांची के नरकोपी थाना अंतर्गत करगे गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढे़ं- मॉब लिचिंग के विरोध के बहाने हिंसा, कांग्रेस नेता समेत 8 नामजद को पुलिस ने भेजा नोटिस
छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाते हुए पुलिस निरीक्षक शारदा रंजन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें कुडू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी और संजय कुमार के अलावा जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. जिन्हें पुलिस छापेमारी कर सभी को गिरफ्तारी कर लिया.